रांची : राजधानी रांची के नामकुम पुलिस की मदद से खूंटी पुलिस ने एक चर्चित मामले का खुलासा काफी मशक्कत के बाद किया है। यह मामला खूंटी जिला के मारंगदाहा थाना से संबंधित है। यहां पर एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग लावारिश अवस्था में बॉडी सड़क किनारे से पुलिस ने बरामद किया था। जांच उपरांत खूंटी पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहीं, दूसरी ओर उक्त व्यक्ति का सिर रांची के नामकुम इलाके से बरामद भी कर लिया है। लावारिश बॉडी की शिनाख्त राजस्थान के व्यवसायी 27 वर्षीय पुखराज के तौर पर हुई है। मृतक व्यवसायी झारखंड से डोडा की खरीद फरोख्त का काम करता था। इसका खुलासा खूंटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने किया है. खूंटी पुलिस ने राजस्थान पुलिस को इससे संबंधित सूचना दे दी है। ताकि, व्यवसायी के परिजन खूंटी पुलिस से संपर्क कर सकें और बॉडी को अपने कब्जे में ले सकें।
हत्या के बाद अपराधियों ने सिर गाड़ दिया था खेत में
खूंटी पुलिस के अनुसार नामकुम थाना क्षेत्र के सुकरीडीह में राजस्थान के व्यवसायी पुखराज की हत्या