नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को हुई झमाझम बारिश अपने साथ एक दर्दनाक हादसा लेकर आई। दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक 100 साल पुराना विशाल नीम का पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया, जिसकी चपेट में एक कार और एक चलती हुई बाइक आ गई। हादसे में बाइक चला रहे 55 वर्षीय सुधीर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
इस पूरी घटना का एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बारिश के कारण सड़क पर पानी भरा हुआ है और वाहनों की आवाजाही जारी है। इसी बीच, सुधीर कुमार एक महिला को पीछे बिठाकर बाइक से गुजर रहे होते हैं, तभी अचानक सड़क के किनारे लगा विशाल पेड़ सीधे उनकी बाइक के ऊपर आ गिरता है। पलक झपकते ही बाइक सवार पेड़ के नीचे दब जाते हैं।