पूनम पांडे अब नहीं निभाएंगी रामलीला में मंदोदरी की भूमिका, लवकुश रामलीला कमेटी ने किया बाहर

नयी दिल्ली: विवादित एक्ट्रेस पूनम पांडे अब रामलीला में मंदोदरी की भूमिका नहीं निभाएंगी। दिल्ली की बड़ी और प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन करके ये जानकारी दी । पूनम पांडे रावण की पत्नी मंदोदरी का चरित्र निभाने वाली थी विश्व हिंदू परिषद ,भारतीय जनता पार्टी , साधु संत समाज ने रामलीला में पूनम पांडे को भूमिका दिए जाने पर कड़ा विरोध जताया और लव कुश रामलीला आयोजकों से अनुरोध किया किया कि पूनम पांडे जैसी विवादास्पद अभिनेत्री को रामलीला में भूमिका देना समाज में गलत संदेश देगा।  विश्व हिंदु परिषद ने लव कुश रामलीला कमेटी के फैसले का स्वागत किया है। दिल्ली प्रांत विहिप के मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये फैसला समाज की सांस्कृतिक मर्यादा और धार्मिक परंपराओं की रक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

पूनम पांडे दरअसल अपनी न्यूड और सेमी न्यूड तस्वीरों के कारण 2010 से चर्चा में रही हैं मॉडलिंग से फिल्मों की दुनिया में आयी पूनम पांडे ने 2011 में बयान दिया था कि यदि भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतता है तो वे पूरी तरह निर्वस्त्र हो जाएंगी। हालांकि बीसीसीआई ने उनको ये अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद अगले साल 2012 में पूनम पांडे ने कोलकाता नाइट राईडर्स के लिए न्यूड पोज दिया था । पूनम ने 2017 में अपना एक ऐप शुरू किया था जिसको प्ले स्टोर में आपत्तिजनक कंटेंट होने के कारण हटा दिया था ।इसी तरह इस्टांग्राम पर भी उन्होंने सेक्स टेप शुरू किया था वो भी इंस्टाग्राम ने हटा दिया था।

लव कुश रामलीला में  मंदोदरी की भूमिका की जानकारी पूनम पांडे स्वयं एक वीडियो के माध्यम से दी थी। जिस पर समाज , धार्मिक संस्थाओं साधु संतों और राजनीतिक दलों ने कड़ा विरोध जताया। शुरू में लव कुश रामलीला कमेटी ने पूनम पांडे को बनाए रखने के बयान दिए लेकिन कड़े विरोध के कारण उनको झुकना पड़ा।