भारत-श्रीलंका के बीच 23 किलोमीटर लंबे समुद्री पुल की योजना

नई दिल्ली:केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भारत और श्रीलंका के मध्य पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा देने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना को शुरू करने जा रही है। जी हां, केंद्र सरकार जल्द ही भारत और श्रीलंका को जोड़ने वाले एक पुल के निर्माण पर काम शुरू करने जा रही है।भारत के तमिलनाडु स्थित धनुषकोडी और श्रीलंका में तलाईमन्नार को आपस में जोड़ने का काम करेगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बनने वाला नया राम सेतु 23 किमी लंबा होगा और यह पुल सड़क के साथ-साथ रेल लिंक भी स्थापित करेगा, जो धनुषकोडी में भारत को तलाईमन्नार, पाक जलडमरूमध्य के पार श्रीलंका को जोड़ेगा।

अनुमान है कि इस सेतुसमुद्रम परियोजना से दोनों देशों के मध्य परिवहन लागत में 50 प्रतिशत कम आ कती है और इससे श्रीलंका सीधे तौर पर भारत के साथ जुड़ जाएगा। खबरों के अनुसार इस परियोजना को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा अमलीजामा पहनाया जाएगा।