पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से यात्रियों ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग

जलगांव : महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परांडा रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण रेल हादसा हुआ है। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के चलते यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे चलती ट्रेन से कूदने लगे। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से कई यात्रियों की जान चली गई।

एक अधिकारी के अनुसार, चेन पुलिंग के बाद कुछ यात्री पटरी पर उतर आए थे, तभी दूसरी ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया। मृतकों की संख्या को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि आनी बाकी है, लेकिन कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन में आग लगने के संदेह में अपने कोच से बाहर खड़े थे, तभी वे कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल, स्थिति को नियंत्रित करने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम जारी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और रेलवे प्रशासन द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।