एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के खिलाफ टैरिफ वॉर छेड़ रखा था, वहीं दूसरी तरफ अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते गहराते दिख रहे हैं। पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर दो महीने में दूसरी बार अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं।
इस बार जनरल असीम मुनीर अमेरिका के सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर जनरल माइकल ई. कुरिल्ला के विदाई समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह समारोह अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के टैम्पा स्थित CENTCOM मुख्यालय में आयोजित होगा।
गौरतलब है कि जनरल कुरिल्ला ने जुलाई के आखिर में पाकिस्तान का दौरा किया था। CENTCOM के कमांडर रहते हुए उनका पाकिस्तान से खास लगाव रहा है। उन्होंने आतंकवाद, खासकर इस्लामिक स्टेट-खुरासान (ISIS-K) के खिलाफ पाकिस्तान की भूमिका की कई बार तारीफ की है। हालांकि जनरल कुरिल्ला का यह भी कहना रहा है कि अमेरिका को भारत और पाकिस्तान दोनों से अच्छे रिश्ते बनाए रखने चाहिए।
आसीम मुनीर इस साल जून महीने में अमेरिका के दौरे पर गए थे। उन्होंने इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच भी किया था। दोनों की मुलाकात लगभग दो घंटे तक चली थी।
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, पाकिस्तान पर मेहरबान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस से सस्ते दाम पर लगातार कच्चा तेल खरीदने की वजह से ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाया है। भारत पर अमेरिका कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा चुका है।