पहलगाम आतंकी हमला: दो आतंकियों के स्कैच जारी, NIA ने संभाली जांच की कमान

जम्मू-कश्मीर : पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसके बाद जांच एजेंसियां पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दो संदिग्ध आतंकियों के स्कैच जारी किए गए हैं। इन स्कैच के जरिए आतंकियों की पहचान और तलाश तेज कर दी गई है।

कश्मीर घाटी के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या से देश स्तब्ध है। इस आतंकी घटना ने न केवल घाटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि एक बार फिर आतंक के साए को उजागर कर दिया है। हमले के बाद केंद्र सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच की जिम्मेदारी NIA को सौंप दी है।

घटनास्थल पर पहुंची NIA की टीम ने प्रारंभिक जांच के आधार पर दो संदिग्ध आतंकियों के स्कैच जारी किए हैं। इन स्कैच को सार्वजनिक कर लोगों से आतंकियों की पहचान में मदद की अपील की गई है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी घटना के बाद पहलगाम क्षेत्र से भाग निकले थे और घाटी के भीतर ही कहीं छिपे हो सकते हैं।

सुरक्षा बलों ने पहलगाम और उससे लगे इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है और ड्रोन की मदद से भी पहाड़ियों और घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सरकारी सूत्रों का कहना है कि हमले की योजना लंबे समय से बनाई जा रही थी और इसका उद्देश्य घाटी में दहशत फैलाना और पर्यटन गतिविधियों को नुकसान पहुंचाना था। इस बात की भी जांच हो रही है कि क्या स्थानीय मदद से आतंकी हमला अंजाम दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कायराना हमले की निंदा करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस हमले की तीखी प्रतिक्रिया हुई है। संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और फ्रांस समेत कई देशों ने इस घटना की निंदा करते हुए भारत के साथ एकजुटता दिखाई है।