अंजलि भाटिया
नई दिल्ली , 23 जुलाई
संसद के दोनों सदनों में लगातार तीसरे दिन भी गतिरोध और हंगामा देखने को मिला।
बिहार वोटर वेरिफिकेशन (एसआईआर) पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर मुद्दे को लेकर विपक्षी सदस्यों द्वारा लगातार नारेबाजी के बाद लोकसभा और राज्य सभा दोनों सदनों की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
अब दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर 28 और 29 जुलाई को चर्चा होगी।
दोनों सदनों में चर्चा के लिए 16-16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।समय आवंटित करने का निर्णय आज सुबह हुई कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक के दौरान लिया गया।
बीते तीन दिनों से विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर और बिहार वोटर वेरिफिकेशन जैसे मुद्दों पर लगातार हो रहे हंगामे के चलते अब तक कोई गंभीर चर्चा नहीं हो सकी है।
लोकसभा में आज विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए वेल में चले आए। उन्होंने काले कपड़े लहराए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें शांत रहने की अपील की।
स्पीकर ने विपक्षी सांसदों को नारेबाजी से मना किया और कहा आप सड़क का व्यवहार संसद में न करें। देश के नागरिक आपको देख रहे हैं। लोकसभा की कार्यवाही 20 मिनट तक चली, पहले दोपहर 12 बजे, फिर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा सरकार कहती है कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप पहले ही इसे बंद कराने का दावा कर चुके हैं। ट्रंप 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर कराया। ऐसे में सरकार किस आधार पर इसे अभी भी सक्रिय बता रही है? इससे साफ लगता है कि दाल में कुछ काला है।
बॉक्स
संसद परिसर के बाहर बिहार में मतदाता सूचियों के स्पेशल इंटेसिव रिविजन (SIR) मुद्दे पर संसद के मकर द्वार पर विपक्ष ने प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने काली पट्टी बाँधकर और काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव काले जैकेट ओर गले में काली पट्टी डालकर विरोध में हिस्सा लिया। उनके साथ कांग्रेस महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी, डिंपल यादव समेत कई नेता भी थे।