बिलासपुर। अब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए यात्रियों को बिना कंफर्म टिकिट के स्टेशन गेट के बाहर राेक दिया जाएगा। इसका निर्णय रेलवे बोर्ड ने लिया है, जिसकी योजना सभी स्टेशनों के साथ बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन में भी जल्द लागू की जाएगी। जिसमें बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर रेलवे स्टेशन के नाम शामिल है.
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सभी स्टेशन के बाहर और अंदर में यात्रियों की सुविधा के लिए एक मूर्तरूप दिया जा रहा है। करोड़ों की लागत से किए जाने वाले कार्याे में यात्रियों के लिए आने वाले दिनो में कुछ बदलाव भी किए जा रहे हैं। इसके लिए रेलवे बोर्ड में एक उच्च स्तरीय बैठक में कई महत्वपूर्ण लिए गए हैं। इसमें मुख्य रूप से 2024 के पर्व के दौरान स्टेशन के बाहर वेटिंग एरिया बनाए गए थे, जिससे सूरत, उधना, पटना और नई दिल्ली में भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सका। यात्रियों को केवल तब प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी गई जब ट्रेन प्लेटफार्म पर आ गई। इसी तरह की व्यवस्था प्रयाग क्षेत्र के नौ स्टेशन पर महाकुंभ के दौरान की गई थी। इन अनुभव के आधार पर देश के ऐसे स्टेशन पर परमानेंट वेटिंग एरिया बनाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में यह योजना नई दिल्ली, आनंद विहार, वाराणसी, अयोध्या और पटना स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरु कर दिए गए हैं। टिकिट वाले यात्रियों की एंट्री के लिए 12 मीटर 40 फीट और 6 मीटर 20 फीट चौड़ाई वाले दो नए स्टेंडर्ड के फुट ओवरब्रिज डिजाइन किए गए हैं, यह ब्रिज और रैंप महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन में बहुत प्रभावी साबित हुए हैं। इन नए चौड़े एफओबी को सभी स्टेशनों पर स्थापित किया जाएगा। सभी स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी के लिए बड़ी संख्या में कैमरे भी लगाने के कार्य होंगे। इसके अलावा अत्याधुनिक डिजाइन वाले डिजिटल संचार उपकरण जैसे वॉकी टॉकी, अनाउंसमेंट सिस्टम और कॉलिंग सिस्टम भारी भीड़ वाले सभी स्टेशन पर लगेंगे। सभी स्टाफ व सेवा कर्मियों को नए डिजाइन के आईडी कार्ड दिए जाएंगे, जिससे केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही स्टेशन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इसके साथ ही सभी स्टाफ को नए डिजाइन के यूनिफार्म दिया जाएगा, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में उन्हें आसानी से पहचाना जा सके।