बिहार: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है। चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जेडीयू 16 सीटों पर। इसमें अन्य दलों को भी सीटें दी गई हैं। इसके साथ ही, पशुपति पारस की लोकजन शक्ति पार्टी को कोई सीट नहीं मिली है।
बीजेपी इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी: पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, औरंगाबाद, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सूर, सासाराम और अररिया।