दिल्ली के झारखंड भवन में ईडी का छापा, रांची में सीएम आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित झारखंड भवन में ईडी की टीम ने छापेमारी की है।इसके बाद रांची में सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।सीएम सिक्योरिटी में तैनात जवान आवास के बाहर तैनात है।वहीं पुलिस के अतिरिक्त बल को भी तैनात कर दिया गया है।इसके अलावा मुख्य सचिव के आवास के बाहर भी हलचल तेज हो गई है। पुलिस के आला अधिकारी मुख्य सचिव के आवास पहुंचे हैं।डीसी एसएसपी भी मुख्य सचिव के साथ बैठक कर वहां से निकले हैं। शहर में भी चौक चौराहों पर एहतियातन सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।सुबह में ही ईडी की छापेमारी
सोमवार की सुबह सीएम हेमंत के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी ने दबिश दी है।सीएम हेमंत 27 जनवरी को ही दिल्ली पहुंचे है।बता दें कि दो दिन पहले ही हेमंत सोरेन को 10वां समन भेजा गया था। ईडी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर यह तय करने को कहा था कि 29 से 31 जनवरी के बीच कब पूछताछ की जाए।पहले की तरह ईडी ने फिर लिखा कि अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आएंगे, तो ईडी खुद उनके पास पहुंचेगा।इससे पहले 22 जनवरी को ईडी ने नौवां समन भेजकर सीएम को पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी का समय दिया था।