ओटावा : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश की इमिग्रेशन से जुड़ी नीति में बदलाव की वजह पर बात की है। उन्होंने माना कि इस संबध में उनकी सरकार से बीते वर्षों में कुछ गलतियां हुईं और इमिग्रेशन पालिसी का गलत लोगों ने इस्तेमाल किया। ऐसे में इस नीति में बदलाव की जरूरत थी, इसलिए इसमें कुछ चेंज किए गए हैं। जस्टिन ट्रूडो ने वीडियो में कहा, “पिछले दो सालों में हमारी जनसंख्या तेजी से बढ़ी है। नकली कॉलेज अपने स्वार्थ के लिए हमारी प्रवासी नीतियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।” ट्रूडो ने कहा है कि COVID-19 महामारी के बाद उन्होंने देश में श्रमिकों को लाने की मांग की थी।
उन्होंने कहा, “हमने श्रमिकों को आमंत्रित किया क्योंकि उस वक्त यह सही विकल्प था। हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ी। रेस्तरां और स्टोर फिर से खुल गए, व्यवसाय चलते रहे, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बहुत से अर्थशास्त्रियों की भविष्यवाणियों के बावजूद हमने मंदी को टाल दिया। कुछ लोगों ने इसे सिस्टम को धोखा देने के लिए मुनाफा कमाने के अवसर के रूप में देखा।”
सरकार की नई इमिग्रेशन पॉलिसि की जानकारी देते हुए मंत्री मार्क मिलर ने पिछले महीने कहा था कि कनाडा 2025 में लगभग 3,95,000 स्थायी निवासियों को स्वीकार करेगा, जो इस वर्ष के अनुमानित 4,85,000 से लगभग 20 प्रतिशत कम होगा। इससे अंतरराष्ट्रीय छात्र और विदेशी श्रमिकों पर असर पड़ेगा।