नई दिल्ली: Meta ने एक बड़े एक्शन की जानकारी दी है और बताया है कि 1 करोड़ अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है, जो चोरी-छिपे दूसरे डुप्लीकेट प्रोफाइल चला रहे थे। कंपनी ने इन अकाउंट्स को इस साल की पहली छमाही में डिलीट किया है, जिसको कंपनी ने Spammy Content का नाम दिया है।
दरअसल, कंपनी का मकसद फेसबुक फीड को और ज्यादा रिलेवेंट, क्लीन और ऑथेंटिक बनाना है। खासकर तब जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर AI जनरेटेड कंटेंट का विस्तार इतनी तेजी से हो रहा है जैसे की मानों यहां बाढ़ आ गई है। कंपनी ने बताया है कि ये फेक अकाउंट कथित तौर पर फेसबुक के एल्गोरिदम और ऑडियंस रीज का फायदा उठाना चाहते हैं, उसके लिए वे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स के अकाउंट की डुप्लीकेसी बनाने की कोशिश करते थे।
कंपनी ने बताया है कि 5 लाख अन्य अकाउंट को गलत एक्टिविटी के लिए उनके खिलाफ एक्शन लिया है। यहां बताता चलें कि ये अकाउंट कमेंट स्पैम, बॉट जैसी एंगेजमेंट और कंटेंट रिसाइक्लिंग में शामिल थे।
Meta ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि मेटा ने ओरिजनल कंटेंट क्रिएटर्स, स्पेशली यूनिक इमेज या वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स को रिवॉर्ड देने के लिए नई नीति की जानकारी दी है। साथ ही कंपनी अब डुप्लिकेट कंटेंट का पता लगाने और उसकी रीज को कम करने के लिए एक तकनीक का उपयोग करेगी। Meta का यह एक्शन ऐसे समय लिया गया है, जब कंपनी खुद AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़े स्तर पर काम कर रही है।