लाल किले के जैन समारोह में 1 करोड़ का कलश चोरी करने वाला गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने लाल किले के सामने जैन समाज के कार्यक्रम से करीब एक करोड़ रुपये कीमत का कलश चोरी किया था। आरोपी भूषण वर्मा को हापुड़ से पकड़ा गया है और उसे दिल्ली लाया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, भूषण वर्मा पर पहले से ही चोरी के पांच-छह मामले दर्ज हैं। आरोपी की तलाश के लिए कुल 10 टीमें बनाई गई थीं। शुरुआती जांच में चार टीमों को लगाया गया था, जबकि बाद में जिले की स्पेशल स्टाफ, एएटीएस और एंटी नारकोटिक्स सेल समेत कई विभागों को इसमें शामिल किया गया।

सूत्रों का कहना है कि उत्तरी जिले की टीम को भी आरोपी के बारे में सुराग मिल चुका था, लेकिन क्राइम ब्रांच ने पहले कार्रवाई कर आरोपी को दबोच लिया। उसे एक घंटे पहले ही हापुड़ से गिरफ्तार किया गया है।

कलश चोरी होने के बाद जैन समाज में भारी आक्रोश देखा गया था। कीमत से इतर यह कलश पूरे जैन समाज के लिए धार्मिक महत्व रखता है, जिस कारण समुदाय में नाराजगी और बढ़ गई थी।