बिक रहे आईपीएल के कॉर्पोरेट पास

2023 में ‘तहलका’ के ख़ुलासे के बावजूद आईपीएल मैच के मुफ़्त पास ब्लैक कर रहे हैं दलाल

इंट्रो- क्रिकेट मैचों, ख़ासकर आईपीएल के प्रति लोगों की दीवानगी ने इस खेल को खिलाड़ियों और व्यावसायियों के लिए तो कमायी का ज़रिया बनाया ही है, इसे अवैध कमायी का धंधा भी बनाया है। आईपीएल से लेकर तमाम खेलों में लगने वाले सट्टे के साथ-साथ क्रिकेट मैदान में बैठकर क्रिकेट का आनंद लेने के लिए बिकने वाले मुफ़्त कॉम्प्लीमेंट्री पास और टिकट की कालाबाज़ारी को भी बढ़ावा दिया है। सन् 2023 में ‘तहलका’ ने आईपीएल मैच के मुफ़्त वाले पास की ब्लैकमेलिंग का भंडाफोड़ किया था, जिसके पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की थी। इसके बावजूद इस बार भी दलाल भारी मुनाफ़े के लिए खुलेआम ‘बिक्री के लिए नहीं’ लिखे आईपीएल हाई ऐंड कॉर्पोरेट बॉक्स चाहने वाले प्रशंसकों को मिलने वाले कॉर्पोरेट बॉक्स पास के साथ-साथ टिकट भी महँगी दरों पर बेच रहे हैं। पढ़िए, तहलका एसआईटी की यह ख़ास रिपोर्ट :-

सन् 2023 में ‘तहलका’ ने आईपीएल मैच से जुड़े एक रैकेट का पर्दाफ़ाश किया था, जो मुफ़्त में मिलने वाले कॉम्प्लीमेंट्री पास की अवैध तरीक़े से बिक्री कर रहा था। जबकि इन पास पर स्पष्ट रूप से ‘बिक्री के लिए नहीं’ लिखा हुआ था। यह ख़बर आने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आयी और दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के बाहर नक़ली आईपीएल टिकट बेचने और असली टिकट और पास की अवैध रूप से बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 80 नक़ली टिकट सहित 104 असली टिकट और पास ज़ब्त भी किये थे। किसी ने सोचा होगा कि इस कार्रवाई के बाद आईपीएल टिकट, विशेषकर कॉम्प्लीमेंट्री पास की कालाबाज़ारी पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाएगी? लेकिन 2024 में थोड़ी-सी ख़ामोशी या कहें कि सतर्कता के बाद 2025 में दलाल फिर वापस आ गये हैं; बल्कि इस बार वे उच्च-स्तरीय पास की ब्लैकमेलिंग के साथ वापस आये हैं। दलाल अब फिर से प्रतिष्ठित ओल्ड क्लब हाउस (ओसीएच) कॉर्पोरेट बॉक्स 01 कॉम्प्लीमेंट्री पास को महँगी दर पर ब्लैक में बेचने की पेशकश कर रहे हैं, जो कि बिक्री के लिए नहीं हैं। असीमित बुफे और बीयर के साथ अग्रिम पंक्तियों में बैठने की अनुमति वाले ये पास दलाल 40,000 रुपये प्रति पास तक की दर से अवैध रूप से बेच रहे हैं।

‘तहलका’ के रिपोर्टर को गुड़गाँव (गुरुग्राम) के अस्थायी निवासी एक दलाल, जो एक प्रतिष्ठित भारतीय एयरलाइन्स में कार्यरत है; ने इस तरह के पास अवैध रूप से बेचने के लिए कई कॉल कीं और व्हाट्सएप संदेश भेजे। इन कॉल्स और व्हाट्सएप संदेश के ज़रिये उसने रिपोर्टर को ओसीएच कॉर्पोरेट बॉक्स कॉम्प्लीमेंट्री पास 40,000 रुपये प्रति पास की दर से बेचने की पेशकश की। पिछली बार 2023 में ‘तहलका’ ने मानक (स्टैंडर्ड) नि:शुल्क पास से जुड़े एक रैकेट का पर्दाफ़ाश किया था। इस वर्ष अभिजात्य कॉर्पोरेट बॉक्सों की बारी है, चाहे वो ओसीएच हों या वेस्ट कॉर्पोरेट पास; अब दलाल इन्हें बाज़ार में खुलेआम बेच रहे हैं।

‘यदि आप 29 अप्रैल, 2025 को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच के लिए ओल्ड क्लब हाउस (ओसीएच) कॉर्पोरेट बॉक्स कॉम्प्लीमेंट्री पास चाहते हैं, तो आपको मुझे 70 प्रतिशत अग्रिम भुगतान करना होगा। मैं अपनी जेब से पैसे नहीं लगाऊँगा। ये एक बार का किराया समेत 40,000 रुपये से 45,000 रुपये के बीच होगा।’ -‘तहलका’ के अंडरकवर रिपोर्टर से बातचीत में दलाल पंकज वर्मा ने कहा।

‘मेरे पास दिल्ली में 29 अप्रैल को होने वाले मैच के लिए वेस्ट कॉर्पोरेट बॉक्स 09 के दो टिकट हैं। इनकी मूल क़ीमत 27,000 रुपये प्रति टिकट है; लेकिन ये ब्लैक में 40,000 रुपये प्रति टिकट पर उपलब्ध हैं; असीमित बुफे और बीयर के साथ। मेरे पास फ़िलहाल दो टिकट हैं और मैं तीसरे की व्यवस्था कर रहा हूँ। यदि आप केवल 29 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले मैच के लिए ओसीएच कॉर्पोरेट बॉक्स 01 कॉम्प्लीमेंट्री पास चाहते हैं, तो मेरे पास वो भी हैं। मेरे पास तीन ओसीएच कॉर्पोरेट बॉक्स कॉम्प्लीमेंट्री पास भी हैं, जिनमें से प्रत्येक की क़ीमत 40,000 रुपये है।’ – पंकज वर्मा ने ‘तहलका’ रिपोर्टर को बताया।

‘यदि आप 29 अप्रैल के मैच के लिए तीन ओसीएच कॉर्पोरेट बॉक्स 01 कॉम्प्लीमेंट्री पास चाहते हैं, तो आपको मुझे 84,000 रुपये अग्रिम भुगतान करना होगा। 40,000 रुपये प्रति पास के हिसाब से तीन पास के लिए 1,20,000 रुपये का 70 प्रतिशत।’ – पंकज ने आगे कहा।

पंकज वर्मा पूर्वी दिल्ली के रहने वाला है। एयरलाइन की नौकरी के कारण वह सन् 2019 में गुड़गाँव चला गया था, जबकि उनके माता-पिता अभी भी पूर्वी दिल्ली में ही रहते हैं। पंकज के अनुसार, वह वर्तमान में एक प्रतिष्ठित भारतीय एयरलाइन में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। अपनी एयरलाइन की नौकरी के साथ-साथ पंकज एक दलाल के रूप में भी काम करता है, जो न केवल नियमित और नि:शुल्क आईपीएल पास और टिकट, बल्कि अवैध रूप से प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट बॉक्स नि:शुल्क पास की भी बिक्री करता है। पहली बार पंकज सन् 2023 में ‘तहलका’ के संपर्क में आया था, जब उसने हमारे रिपोर्टर को भारत में आयोजित 50 ओवर के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए नि:शुल्क पास बेचे थे।

इस वर्ष 26 अप्रैल को पंकज ने ‘तहलका’ रिपोर्टर को एक व्हाट्सएप संदेश भेजा, जिसमें उसने रिपोर्टर को 27 अप्रैल, 2025 को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीच होने वाले आईपीएल मैच के लिए ओल्ड क्लब हाउस (ओसीएच) कॉर्पोरेट बॉक्स के 01 नि:शुल्क आईपीएल पास की पेशकश की, जो बिक्री के लिए नहीं होते हैं। इसके लिए उसने रिपोर्टर से 45,000 रुपये प्रति पास की दर से ब्लैक में बेचने की पेशकश की। उसने बताया कि उनके पास दो बॉक्स पास हैं, जिनमें बुफे तक पहुँच भी शामिल है। ‘तहलका’ रिपोर्टर ने आगे खोजबीन की और पूछा कि क्या पंकज के पास 29 अप्रैल को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच के लिए और कॉर्पोरेट बॉक्स पास हैं? इस पर पंकज ने जवाब दिया कि वह पास की जानकारी लेकर उन्हें (रिपोर्टर को) सूचित करेगा। चूँकि बॉक्स पास बहुत महँगे थे, इसलिए हमने उन्हें न ख़रीदने का निर्णय लिया। हालाँकि पंकज को पकड़ने के लिए निर्णायक सुबूत के तौर पर उससे कुछ ख़रीदना ज़रूरी था। इसलिए ‘तहलका’ रिपोर्टर ने 27 और 29 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु, और दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैचों के लिए नियमित टिकट ख़रीदने का फ़ैसला किया, जो बॉक्स पास से सस्ते हैं। तदनुसार, पंकज वर्मा और ‘तहलका’ के अंडरकवर रिपोर्टर के बीच 27 अप्रैल को दिल्ली में बैठक तय हुई।

27 अप्रैल को पंकज की मुलाक़ात ‘तहलका’ रिपोर्टर से पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 स्थित स्टार सिटी मॉल में हुई। यह मुलाक़ात कैफे कॉफी-डे (सीसीडी) में हुई थी। इस मुलाक़ात के दौरान पंकज ने हमारे रिपोर्टर को बताया कि वह 29 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले आईपीएल मैच के लिए तीन ओसीएच कॉर्पोरेट बॉक्स 01 पास का इंतज़ाम कर सकता है; लेकिन इसके लिए उसे 70 से 80 प्रतिशत भुगतान पहले ही करना होगा। निम्नलिखित बातचीत में दलाल ने खुलेआम पैसे के बदले मुफ़्त आईपीएल पास बेचने की बात स्वीकार की है। उसने रिपोर्टर को बताया कि क्रिकेट टिकट और पास की ब्लैकमेलिंग आम बात है और यह सब फ़ायदे के लिए किया जाता है। उसने रिपोर्टर को पास ख़रीदने से पहले 70 से 80 प्रतिशत अग्रिम भुगतान पर ज़ोर दिया, यह समझाते हुए कि वह घाटे का जोखिम नहीं उठाना चाहता। जब पंकज से तीन टिकट की क़ीमत के बारे में पूछा गया, तो उसने स्पष्ट जवाब देने से परहेज़ किया। लेकिन यह वादा किया कि वह उपलब्ध टिकट और पास की सबसे सस्ती दरें उनसे लेगा।

रिपोर्टर : जो बॉक्स आपने मुझे (व्हाट्सएप पर) भेजा था, वो 45 के (45,000 रुपये) का है?

पंकज : हाँ।

रिपोर्टर : वो तो कॉम्प्लीमेंट्री है?

पंकज : कॉम्प्लीमेंट्री तो है, मगर जिसको ख़रीदनी है, वो ख़रीद रहे हैं। पैसे कमा रहे हैं लोग; …कुछ नहीं कर सकते।

रिपोर्टर : सर! इसके बॉक्स करवा दो 29 के?

पंकज : 29 वाला! मैंने बोला है, आप मुझे पहले पेमेंट करोगे, तभी मैं लूँगा। मैं अपने पर रिस्क नहीं लूँगा।

रिपोर्टर : कितना पेमेंट करना होगा?

पंकज : जो भी पेमेंट करना होगा, बॉक्स 45 के (हज़ार) का बोलता है या 40 का बोलता है; राइट (ठीक है)। उसकी 70 प्रतिशत, 80 प्रतिशत पेमेंट पहले होगी। उसके बाद में उनसे टिकट मँगवाऊँगा और ख़ुद ही उसको वर्क करते हैं, पोर्टर वग़ैरह करके भेजते हैं।

रिपोर्टर : तीन टिकट्स का कितना होगा पंकज भाई?

पंकज : अभी मुझे नहीं पता, कोलकाता का क्या रेट चल रहा है; मगर जो भी होगा, चीपेस्ट (सस्ता) होगा।

रिपोर्टर : 29 का किसका मैच है?

पंकज : दिल्ली वर्सेस (बनाम) कोलकाता।

अब पंकज ने ‘तहलका’ रिपोर्टर को बताया कि ओसीएच का मतलब ओल्ड क्लब हाउस है, जो स्टेडियम में एक विशिष्ट स्टैंड है। यहाँ से मैदान का शानदार दृश्य दिखायी देता है और विशेष सुविधाएँ मिलती हैं।

पंकज : ये देखिए (मुफ़्त वाला कॉम्प्लीमेंट्री क्रिकेट पास दिखाते हुए), …ये वाला दिया था मैंने आपको। कॉम्प्लीमेंट्री मैंने आपको बॉक्स का दिया था।

रिपोर्टर : ये ओसीएच का क्या मतलब है?

पंकज : ओसीएच एक्चुअली एक स्टैंड का नाम है। ये आपको मैंने फोटो भेजी थी ना ओसीएच की; …(मुफ़्त वाला कॉम्प्लीमेंट्री क्रिकेट पास दिखाते हुए) ये रहा, इसमें लिखा होता है ओल्ड क्लब हाउस।

रिपोर्टर : ओल्ड क्लब हाउस सबसे आगे है और सबसे ऊपर?

पंकज : हाँ।

रिपोर्टर : (मुफ़्त वाले कॉम्प्लीमेंट्री क्रिकेट पास दिखाकर इशारे से समझाते हुए) ये पिच है ना! सबसे ऊपर है। (लिखा हुआ दिखाते हुए) ओसीएच पॉकेट वाला ये है देखिए।

पंकज से मिलने पर ‘तहलका’ रिपोर्टर ने कॉर्पोरेट बॉक्स के क्रिकेट पास के बारे में गहनता से जानकारी हासिल की। हालाँकि रिपोर्टर इरादा पास ख़रीदने का नहीं था; क्योंकि वे महँगे हैं। लेकिन फिर भी रिपोर्टर पंकज से जानना चाहते थे कि उसके पास कितने कॉर्पोरेट बॉक्स के आईपीएल पास हैं? पंकज ने फिर दोहराया कि वह ग्राहक बनकर उससे मिले ‘तहलका’ रिपोर्टर के लिए 29 अप्रैल के कॉर्पोरेट बॉक्स पास की व्यवस्था कर देगा; लेकिन इसके लिए उसे 70 से 80 प्रतिशत अग्रिम भुगतान मिलना चाहिए।

रिपोर्टर : मुझे 29 का दीजिए सर! तीन (टिकट)।

पंकज : 29 का सर दिलवा दूँगा, कंडीशन (शर्त) वही है, पैसे मैं आपने नहीं लगाऊँगा।

रिपोर्टर : कितना होगा? …70 प्रतिशत एडवांस का?

पंकज : मुझे अभी मालूम नहीं है। आज का मैच होने के बाद कल के प्राइस खुलेंगे, 10:00 बजे के बाद।

रिपोर्टर : लेकिन हो जाएगा?

पंकज : हो जाएगा। पैसा दो और हो जाएगा। हाँ; बट (परन्तु) मुझको उसको पेमेंट पहले ही करनी होगी; ये कंडीशन रहेगी। ये वाला वो मँगवाता नहीं है, बट मैं बोल दूँगा।

रिपोर्टर : ये भी कॉम्प्लीमेंट्री होगा?

पंकज : कॉम्प्लीमेंट्री होगा या जो होगा, वो बता देगा। बट (लेकिन) एडवांस (अग्रिम भुगतान) देना होगा।

अब पंकज ने नक़ली ग्राहक बने ‘तहलका’ रिपोर्टर की माँग पर कहा कि 29 अप्रैल को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच के लिए आईपीएल ओसीएच कॉर्पोरेट बॉक्स टिकट या कॉम्प्लीमेंट्री पास के लिए 70 प्रतिशत अग्रिम राशि चाहिए। पंकज ने कहा कि हमें (रिपोर्टर को) तीन आईपीएल ओसीएच कॉर्पोरेट बॉक्स टिकट या कॉम्प्लीमेंट्री पास के लिए 84,000 रुपये का अग्रिम भुगतान करना होगा।

रिपोर्टर : मुझे 70 परसेंट बता दीजिए, …एडवांस कितना देना होगा?

पंकज : 40 थाउजेंड (40 हज़ार) का अगर है; …एक 40 (हज़ार) का हो गया, तो 70 परसेंट लगभग हो गया 27-28 थाउजेंड; ऐंड (और) तीनों का 84 थाउजेंड।

रिपोर्टर : गारंटी है ऐसा ना हो…?

पंकज : वो कोई नहीं. हम ऐसा नहीं करेंगे। आपकी भी गारंटी होनी चाहिए और हमारी भी।

रिपोर्टर : फिर पैसे कैसे लोगे आप? फिर आना पड़ेगा?

पंकज : हाँ; नहीं तो पेमेंट करवा देना।

रिपोर्टर : तो आ मुझे कब कन्फर्म करेंगे (कब बताएँगे)?

पंकज : मैं आपको कल (कन्फर्म) करूँगा। …आज 10:00 बजे के बाद बोलूँगा; क्यूँकि सब बिजी (व्यस्त) हैं। …कह रहे हैं, फोन मत करना हमको।

 27 अप्रैल को पंकज ने ‘तहलका’ के अंडरकवर रिपोर्टर को तीन सामान्य टिकट दिये, जिनमें से एक दिल्ली में उसी दिन होने वाले दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीच क्रिकेट मैच का था और दो टिकट 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच के थे। दोनों मैचों के तीनों टिकट पंकज ने ‘तहलका’ रिपोर्टर को ब्लैक में बेचे। लेकिन इससे पहले कि ‘तहलका’ रिपोर्टर टिकट पर ध्यान केंद्रित करते, उन्होंने पंकज से कहा कि उन्हें 29 अप्रैल के उच्च-स्तरीय ओसीएच कॉर्पोरेट बॉक्स के तीन मुफ़्त वाले कॉम्प्लीमेंट्री पास चाहिए। इससे पहले पंकज ने 28 अप्रैल को ‘तहलका’ रिपोर्टर को वेस्ट कॉर्पोरेट बॉक्स टिकट के स्क्रीनशॉट के साथ एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा, जिसमें बताया कि उसके पास 29 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले आईपीएल मैच के लिए वेस्ट कॉर्पोरेट बॉक्स 09 के तीन टिकट हैं, जिनकी असली क़ीमत 27 हज़ार रुपये प्रत्येक है, जिसमें अनलिमिटेड बुफे और बीयर शामिल है। पंकज ने कहा कि वह बॉक्स के तीनों टिकट उन्हें (रिपोर्टर को) 40,000 रुपये प्रति टिकट की दर से दे देगा।

इसके बाद ‘तहलका’ रिपोर्टर ने पंकज से और पूछताछ की और उसे व्हाट्सएप पर संदेश भेजा कि हमें ओसीएच कॉर्पोरेट बॉक्स पास चाहिए, न कि वेस्ट कॉर्पोरेट बॉक्स टिकट। इस पर पंकज ने रिपोर्टर को 29 अप्रैल के मैच के ओसीएच कॉर्पोरेट बॉक्स कॉम्प्लीमेंट्री पास का स्क्रीनशॉट भी व्हाट्सएप पर भेजा, जिसमें बताया कि उसके पास 40 हज़ार रुपये प्रति पास की दर से तीन ओसीएच कॉर्पोरेट बॉक्स कॉम्प्लीमेंट्री पास भी हैं। हालाँकि ये पास बेचे जाने के लिए नहीं हैं; लेकिन पंकज उन्हें ब्लैक में बेच रहा है।

05 मई, 2025 को पंकज ने ‘तहलका’ रिपोर्टर को फिर एक व्हाट्सएप संदेश भेजा, जिसमें उसने लिखा कि उसके पास 11 मई को दिल्ली में होने वाले आख़िरी आईपीएल मैच के 10 सामान्य मानार्थ पास भी हैं, जिनकी क़ीमत 7,000 रुपये प्रति पास है। पंकज के अनुसार, 7,000 की क़ीमत 04 मई के लिए है; मैच की तारीख़ नज़दीक आने पर क़ीमत बढ़ सकती है। उसने व्हाट्सएप पर यह भी लिखा कि उसके पास 11 मई को दिल्ली में होने वाले दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के मैच के कॉर्पोरेट बॉक्स कॉम्प्लीमेंट्री पास और टिकट भी हैं। पंकज के अनुसार, यदि रिपोर्टर उससे दिल्ली में 11 मई को होने वाले मैच के 10 कॉम्प्लीमेंट्री पास ख़रीदते हैं, तो रिपोर्टर को उसे 70 हज़ार रुपये देने होंगे। उसने बताया कि ये मुफ़्त पास उसके पास उपलब्ध हैं। आईपीएल के मुफ़्त पास की ब्लैकमेलिंग की और पड़ताल के लिए ‘तहलका’ रिपोर्टर ने पंकज से कॉर्पोरेट बॉक्स कॉम्प्लीमेंट्री पास, टिकट और सामान्य टिकट माँगे, जो कि उसके अनुसार उसके पास उपलब्ध हैं। रिपोर्टर ने 11 मई को दिल्ली में हुए आख़िरी आईपीएल मैच के बारे में भी पूछा। तब पंकज ने बताया कि उसके पास नि:शुल्क पास, उस मैच के टिकट और कॉर्पोरेट बॉक्स पास, सभी उपलब्ध हैं।

चलिए, 27 अप्रैल को सीसीडी में पंकज के साथ हुई ‘तहलका’ रिपोर्टर की बैठक पर वापस आते हैं। उस मीटिंग में रिपोर्टर ने पूछा था कि उसे (पंकज को) आईपीएल के सारे पास, कॉर्पोरेट बॉक्स के पास और सामान्य टिकट कहाँ से मिलते हैं? इसके जवाब में पंकज ने कहा कि उसे ये सारे मुफ़्त-पास और टिकट प्रायोजकों (मैच आयोजकों) से मिलते हैं। प्रायोजकों को सारे पास और टिकट मिलते हैं और वे उन्हें खुले तौर पर बाज़ार में इच्छुक पार्टियों को बेच देते हैं।

रिपोर्टर : इससे पहले जो आपने भेजे थे, वो कॉम्प्लीमेंट्री थे शायद?

पंकज : नहीं, कॉम्प्लीमेंट्री भी थे और पासेज थे। मैं आपको बताता हूँ, ये स्टैंड होता है ना! वहाँ कुछ कॉम्प्लीमेंट्री भी होती हैं। 80 परसेंट सेल भी होती हैं टिकट्स, 20 परसेंट निकलती हैं कॉम्प्लीमेंट्री, जो कि अगर आपके लिंक्स होते हैं आईपीएल में या स्पॉन्सर्स होते हैं, उनको दे दिये जाते हैं, ताकि उनके जो गेस्ट हैं, वो आ जाएँ। रेट उसका भी 95 हंड्रैस (9,500 रुपये), 10 के (10 हज़ार) की है, मगर वो उसको सेल कर देते हैं। आपकी टिकट वो ही है 95 (9,500 रुपये) वाली।

पंकज ने ‘तहलका’ रिपोर्टर को यह भी बताया कि उसका एक दोस्त है, जिसके माध्यम से वह आईपीएल के मुफ़्त वाले पास और टिकट का कारोबार (अवैध रूप से) कर रहा है।

रिपोर्टर : क्या-क्या है आईपीएल में, 2025 में?

पंकज : देखो सर! मेरा तो एक फ्रेंड है, जो करता है। मैं उसी के लिए करता हूँ।

जैसे-जैसे 27 अप्रैल को ‘तहलका’ रिपोर्टर की पंकज के साथ मुलाक़ात आगे बढ़ी, उसने बताया कि उसके पास उस दिन दिल्ली और बेंगलूरु के बीच होने वाले मैच के 25 सामान्य टिकट हैं। उसने कहा कि यह दो बेहतरीन टीमों के बीच एक हाई वोल्टेज मैच है, इसलिए स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है और टिकट ब्लैक में बेची जा रहे हैं। उसने कहा कि उस दिन के मैच के लिए उसके पास जो टिकट हैं, उनकी सामान्य दर 2,700 रुपये है; लेकिन ब्लैक में वह 5,000 से 8,000 रुपये में बिक रहे हैं। कॉर्पोरेट बॉक्स के बारे में पंकज ने रिपोर्टर को बताया कि यह एक कॉम्प्लीमेंट्री पास है, जो कि बिक्री के लिए नहीं होता। लेकिन अभी भी यह 45,000 रुपये प्रति पास के हिसाब से बिक रहा है और लोग (इन्हें बेचने वाले) इसके ज़रिये पैसा कमा रहे हैं।

पंकज : अब देखो, 2025 में क्या होता, अभी तो दिल्ली अच्छा खेल रही है, फर्स्ट पर गुजरात है।

रिपोर्टर : थर्ड पर बेंगलूरु है।

पंकज : आज काफ़ी अच्छा खेल रही है। आज है आरसीबी और दिल्ली का। आज की टिकट्स तो बहुत ब्लैक हुई हैं। स्टेडियम पैक्ड है पूरा। टफ मैच (कठिन मुक़ाबला) है आज।

रिपोर्टर : तो क्या रेट चल रहा है आज?

पंकज : मैंने बताया था आपको, मेरे पास 25 टिकट्स थीं, वो 8,000 रुपये की बिक रही हैं। बॉक्स की तो आप बात ही मत करो।

रिपोर्टर : जो बॉक्स आपने मुझे भेजा, वो 45 है?

पंकज : हाँ।

रिपोर्टर : वो तो कॉम्प्लीमेंट्री है?

पंकज : कॉम्प्लीमेंट्री तो है; मगर जिसको ख़रीदनी है, वो ख़रीद रहे हैं। पैसे कमा रहे हैं लोग। …कुछ नहीं कर सकते।

रिपोर्टर : आज के टिकट के क्या रेट हैं सर! …दिल्ली वाले के?

पंकज : मैंने बताया था आपको 5,000 रुपये के 8,000 रुपये में बिक रहे हैं।

अब पंकज ने ‘तहलका’ रिपोर्टर को आश्वासन दिया कि वह उन्हें (रिपोर्टर को) जो भी आईपीएल टिकट और पास देगा, वे सभी असली होंगे; वे नक़ली नहीं होंगे। जैसे कुछ दलाल स्टेडियम में नक़ली टिकट बेचते हैं और ऐसा करते हुए कुछ पकड़े भी गये थे।

पंकज : सबसे आगे, कोई चीटिंग नहीं है सर! …देखिए (टिकट दिखाते हुए)।

रिपोर्टर : क्या कह रहे हो आप, आपसे चीटिंग की उम्मीद! …मगर कई बार ऐसा होता है, वहाँ जो टिकट मिलते हैं, जो ब्लैक करते हैं; फ़िरोज़ शाह कोटला, अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर, वो फेक भी दे देते हैं।

पंकज : यस, एब्स्लूटली (हाँ, बिलकुल); …कलर प्रिंटआउट ले आते हैं।

रिपोर्टर : कलर प्रिंटआउट निकालकर वो फेक दे देते हैं? …और कई लोगों के साथ हुआ है ऐसा।

पंकज : हुआ है। …हुआ होगा ऐसा।

अब पंकज ने 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीच होने वाले आईपीएल मैच के लिए दो मानक (स्तरीय) टिकट पेश किये, जिनमें से प्रत्येक का अंकित मूल्य 2,700 रुपये है। उसने बताया कि ये टिकट कालाबाज़ारी करके 5,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये तक (प्रति टिकट) में बेचे जा रहे हैं।

रिपोर्टर : ये आज का है। …संडे 27 अप्रैल, 2025; …ये 27,00 की है क्या?

पंकज : ये 27,00 की है; मगर इसकी ऑलरेडी ब्लैक हो गयी है। कोई मुझको 5,000 (रुपये) दे रहा है।

रिपोर्टर : इसका ऑलरेडी ब्लैक में 8,000 है? आज के मैच का, दिल्ली वर्सेस बेंगलूरु?

चल रही पड़ताल को और पुख़्ता करने के लिए ‘तहलका’ एसआईटी ने पंकज से सीधे आईपीएल टिकट ख़रीद लिया। हालाँकि टिकट की क़ीमत 2,700 रुपये थी; लेकिन पंकज ने रिपोर्टर से शुरुआत में 5,000 रुपये माँगे। मोल-तोल के बाद वह अपने पास मौज़ूद दो टिकट में से एक को 4,000 रुपये में बेचने को तैयार हो गया। यह लेन-देन ‘तहलका’ के गुप्त कैमरे में क़ैद हो गया, जो कि आईपीएल के टिकट की कालाबाज़ारी का ठोस सुबूत है।

रिपोर्टर : आज का तो 2,700 (रुपये) है? …मुझे कितना देना होगा आज का?

पंकज : 4 के (4,000 रुपये) दे देना। कोई आपसे वो नहीं है।

रिपोर्टर : 4,000? …ठीक है डन।

इस बातचीत में पंकज ने ‘तहलका’ रिपोर्टर को बताया कि उसने आईपीएल का एक टिकट 4,000 रुपये में बेचा था; लेकिन स्टेडियम के पास वही टिकट 8,000 रुपये तक में बिक रहा है। उसने इस बात पर ज़ोर दिया कि मैच के नज़दीक आने पर क़ीमतें बढ़ जाती हैं, विशेष रूप से 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीच होने वाले मुक़ाबले जैसे उच्च माँग वाले मैचों के लिए।

रिपोर्टर : आज का ये महँगा होगा?

पंकज : बहुत महँगा होगा। …वहाँ पर जाओगे स्टेडियम पर, तो और महँगा होगा।

रिपोर्टर : 8,000 रुपये?

पंकज : आराम से।

इस बातचीत में पंकज 27 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले आईपीएल मैच के लिए ओल्ड क्लब हाउस (ओसीएच) कॉर्पोरेट बॉक्स पास बेचने के लिए रिपोर्टर को समझा रहा था। उसने इन पास में से प्रत्येक की क़ीमत 35,000 रुपये है। पंकज ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ये कॉम्प्लीमेंट्री पास हैं, तथा इनमें बुफे सेवाएँ भी शामिल हैं, जो एक प्रीमियम अनुभव का संकेत देती हैं।

पंकज : देखो, (अपने मोबाइल में आईपीएल पास के ब्लैक में रेट दिखाते हुए) आज के मैच के मेरे पास ये आ गये।

रिपोर्टर : (आईपीएल मुफ़्त पास की ब्लैक की दरों को पढ़ते हुए) ओल्ड क्लब हाउस एसी एन्क्लोजर …आरएस 35,000/- ईच (35,000 रुपये प्रत्येक), आज का?

पंकज : हाँ; आज का।

रिपोर्टर : (ब्लैक दरें पढ़ते हुए) ओल्ड क्लब एली इन्क्लोजर इन्टू 3, …आरएस 35,000/- (35,000 रुपये)।

पंकज : इन्क्लूडिंग बुफे, जबकि ये कॉम्प्लीमेंट्री पास है। …इसकी प्राइज है 35,000 रुपये।

अधिक निर्णायक साक्ष्य प्राप्त करने के लिए ‘तहलका’ रिपोर्टर ने पंकज से 29 अप्रैल को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच के लिए दो अतिरिक्त टिकट ख़रीदे, जिनमें प्रत्येक टिकट की मूल क़ीमत 4,500 रुपये है, यानी दोनों पास के लिए कुल 9,000 रुपये। लेकिन पंकज ने रिपोर्टर से 1,000 रुपये का प्रीमियम जोड़कर 10,000 रुपये लिये। कैमरे के सामने किये गये इस लेन-देन से यह पुष्टि होती है कि पंकज आईपीएल टिकट और पास को अवैध रूप से ब्लैक में बेच रहा है। ‘तहलका’ रिपोर्टर ने पंकज को भुगतान व्यक्तिगत रूप से किया, जिससे बिक्री की अवैध प्रकृति की पुष्टि होती है।

रिपोर्टर : (पैसे देते हुए) इसके लीजिए सर!

पंकज : (पैसे लेकर) बस ठीक है।

रिपोर्टर : काउंट कर (गिन) लीजिए।

पंकज : (रुपये गिनने के बाद) ठीक है।

रिपोर्टर : 10 थाउजेंड (10,000 रुपये) हैं।

पंकज : (पुष्टि करते हुए) हाँ; है सर!

पंकज के साथ ‘तहलका’ रिपोर्टर की बैठक तब संपन्न हुई, जब उन्होंने एटीएम से नक़दी निकालने के बाद उसे 4,000 रुपये दिये। यह सब रिपोर्टर के गुप्त कैमरे में क़ैद हुआ। यह भुगतान 27 अप्रैल को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीच होने वाले आईपीएल मैच के एक टिकट के लिए किया गया था। जैसा कि पहले बताया गया है कि पंकज ने ‘तहलका’ रिपोर्टर को 2,700 रुपये वाला यह टिकट अवैध रूप से 4,000 रुपये में बेचा। इस लेन-देन से यह पता चला कि पंकज अनधिकृत रूप से मैच के मुफ़्त पास और टिकट की बिक्री में शामिल है। पंकज ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये टिकट असली हैं तथा उसने रिपोर्टर को पास और टिकट की प्रामाणिकता का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर : ठीक है सर! एक टिकट के पैसे देने हैं मुझे आपको; …ये तो सेम है ना, जो आपने सीरीज वाली दी थी? इसका आरएस 4,000 (4,000 रुपये) मुझे पे करना (देना) है।

पंकज : हाँ सर!

रिपोर्टर : देता हूँ एटीएम से निकालकर; …(पूछते हुए) भैया एटीएम है यहाँ?

पंकज : हाँ; हैं यहाँ, बहुत सारे।

पिछले वर्षों की तरह जयपुर और बेंगलूरु में पुलिस ने चालू सीजन में भी आईपीएल के जनरल टिकटों की कालाबाज़ारी करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ़्तार किया है। हालाँकि इस वर्ष पहली बार एक व्यक्ति दिल्ली में उच्च-स्तरीय ओसीएच और वेस्ट कॉर्पोरेट बॉक्स के कॉम्प्लीमेंट्री पास का सौदा करते हुए और टिकट बेचते हुए ‘तहलका’ के गुप्त कैमरे में क़ैद हुआ है। ये प्रीमियम पास, जिनमें असीमित बुफे और बीयर शामिल हैं तथा जिन्हें दोबारा बेचा नहीं जा सकता; एक प्रमुख एयरलाइन के अधिकारी पंकज वर्मा द्वारा खुलेआम बेचे जा रहे हैं। यह पड़ताल क्रिकेट टिकट और पास की कालाबाज़ारी के बढ़ते पैमाने को उजागर करती है। साथ ही इस अवैध धंधे के ख़िलाफ़ अधिक कठोर कार्रवाई और निगरानी की आवश्यकता पर बल देती है।