टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव को कमान

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 9 सितंबर से शुरू होने वाले टी20 एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने भविष्य के टी20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखते हुए युवा चेहरों को मौका दिया है। टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।

यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा। भारत को ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है, जहाँ उसके साथ चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान की टीमें शामिल हैं। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई में मेजबान यूएई के खिलाफ करेगी। क्रिकेट प्रेमियों को जिस मैच का बेसब्री से इंतजार है, वह भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई के मैदान पर ही खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगी।

टीम में अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा के साथ संजू सैमसन को भी टीम में जगह मिली है। वहीं, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हर्षित राणा और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों पर भी चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है।

एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम– सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह