सन् 2008 से शुरू हुए क्रिकेट मैच इंडियन प्रीमियर लीग-2025 (आईपीएल-2025) का 18वाँ सीजन अगले महीने शुरू हो सकता है। हालाँकि बीसीसीआई ने अभी इस चर्चित मैच के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नहीं की है; लेकिन सूत्रों की मानें, तो आईपीएल क्रिकेट मैच 21 मार्च, 2025 से 25 मई, 2025 के बीच खेला जाएगा। आईपीएल-2025 का उद्घाटन मैच आईपीएल-2024 की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की क्रिकेट टीम खेलेगी, जिसके मुक़ाबले में इस उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (आरसीबी) होगी। पहला मुक़ाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने की उम्मीद है।
आईपीएल-2025 की आधिकारिक घोषणा फरवरी के तीसरे सप्ताह के आख़िर में या आख़िरी सप्ताह के शुरू में हो सकती है। आईपीएल के इस बार के मैच संभवत: गुवाहाटी और धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम को भी खेले जा सकते हैं। सूत्रों की मानें, तो आईपीएल-2025 का दूसरा मुक़ाबला 25 मार्च को हैदराबाद के उप्पल में राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से हो सकता है। हालाँकि कुछ जानकार कह रहे हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा, जो कि हैदराबाद के उप्पल में राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा।
आईपीएल-2025 की सही समय-सारणी क्या होगी? यह तो बीसीसीआई की आधिकारिक घोषणा के बाद ही पता चलेगा। फ़िलहाल क्रिकेट, विशेषकर आईपीएल क्रिकेट मैच के दीवाने इस क्रिकेट मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वैसे बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने 12 जनवरी को मुंबई में हुई बैठक के बाद 23 मार्च से मैच शुरू कराने की सलाह भी दी थी। हालाँकि सूत्रों की मानें, तो बीसीसीआई इससे पहले ही मैच करा सकता है। लेकिन यह लगभग तय माना जा रहा है कि आईपीएल-2025 के सभी मैच 10 जगहों- कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुल्लानपुर और दो अतिरिक्त स्थानों-गुवाहाटी और धर्मशाला में खेले जाएँगे। इस सीजन से आईसीसी के आचार संहिता नियम लागू किये जा सकते हैं। 2024 तक के आईपीएल मैचों में आईपीएल के अपने नियम लागू रहे हैं। लेकिन अब आईसीसी के नियमों के अलावा आचार संहिता के नियम भी लागू हो सकते हैं।
आईपीएल-2025 की टीमें : कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स
(पंडित प्रेम बरेलवी द्वारा सम्पादन)