अंजलि भाटिया
नई दिल्ली , 31 जुलाई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बुधवार को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और रूस से तेल आयात को लेकर टैरिफ का ऐलान किया। इस घोषणा के बाद भारत सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप को यह स्पष्ट कर दिया है कि वह राष्ट्रहित से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी।इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज दोनों सदनों में लोकसभा और राज्य सभा में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर वार्ता जारी है। हमारे निर्यात में लगातार वृद्धि चल रही है। हम अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा करेंगे।
संसद के दोनों सदनों में आज अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ और बिहार एसआईआर के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही पहले २ बजे तक फिर ४ बजे तक स्थगित किया गया। दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में 4 बजे और राज्यसभा में 4 30 बजे टैरिफ को लेकर अमेरिका के इस फैसले के बाद पीयूष गोयल ने दोनों सदनों में जवाब देते हुए कहा की भारत ने बीते एक दशक में विकास की नई ऊंचाइयों को छू लिया है। एक समय ‘पाँच सबसे कमजोर अर्थव्यवस्थाओं’ में गिने जाने वाला भारत, आज दुनिया की पाँच सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है।
गोयल ने कहा, “हमने 11वीं पायदान से छलांग लगाकर टॉप-5 में जगह बनाई है। यह हमारे सुधारों, एमएसएमई, किसानों, श्रमिकों और उद्यमियों की मेहनत का परिणाम है।” उन्होंने विश्वास जताया कि भारत आने वाले कुछ वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
गोयल ने कहा कि सरकार ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत देश को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए अनेक संरचनात्मक सुधार किए हैं। उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में भारतीय निर्यात में निरंतर वृद्धि दर्ज की गई है, और भारत ने यूएई, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और ईएफटीए देशों के साथ पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौतों (FTA) पर हस्ताक्षर किए हैं। अन्य देशों के साथ भी इसी तरह के समझौते की प्रक्रिया जारी है।
अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका ने 1 अगस्त से भारतीय वस्तुओं पर 25% तक का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
उन्होने ने कहा 2 अप्रैल 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति ने पारस्परिक टैरिफ पर एक कार्यकारी आदेश जारी किया। 5 अप्रैल 2025 से 10% बेसलाइन शुल्क प्रभावी। 10% बेसलाइन टैरिफ के साथ, भारत के लिए कुल 26% टैरिफ की घोषणा की गई। पूर्ण देश-विशिष्ट अतिरिक्त टैरिफ 9 अप्रैल 2025 को लागू होने वाला था। लेकिन 10 अप्रैल 2025 को इसे शुरू में 90 दिनों के लिए बढ़ाया गया और फिर 1 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया। उन्होंने कहा कि आयात पर 10-50 फीसदी टैरिफ की बात थी और द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत हुई थी। गोयल ने बताया कि अमेरिका और भारत के बीच चार दौर की बातचीत हुई है,और कई बार डिजिटल माध्यम से बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा। इसके समानांतर, भारत और अमेरिका के बीच एक निष्पक्ष, संतुलित और परस्पर लाभकारी व्यापार समझौते (BTA) को लेकर बातचीत चल रही है, जिसे वर्ष के अंत तक अंतिम रूप देने का लक्ष्य है।
पीयूष गोयल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां और अर्थशास्त्री आज भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थल मानते हैं। भारत अब वैश्विक विकास में 16% तक का योगदान कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत, समावेशी और सतत विकास की राह पर चलते हुए 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के अपने लक्ष्य को पूरा करेगा।
box
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के मृत अर्थव्यवस्था वाले बयान पर लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुख्य सवाल यह है कि ट्रंप ने 30-32 बार दावा किया है कि उन्होंने युद्धविराम किया। उन्होंने यह भी कहा कि पांच भारतीय जेट गिर गए। ट्रंप अब कहते हैं कि वह 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। पीएम मोदी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं? असली वजह क्या है? उनके हाथ में नियंत्रण किसके पास है?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए और अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने दृढ़ता से पेश आना चाहिए। जयराम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाने का ऐलान कर दिया है। उनके और ‘हाउडी मोदी’ के बीच की तारीफें कोई मायने नहीं रखतीं।