पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत का हमला, एलओसी पर तनाव तेज

भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित सैन्य हमले किए। यह कार्रवाई पिछले महीने पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के जवाब में की गई। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक इस अभियान में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मुख्यालय समेत नौ प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाया गया।

ऑपरेशन सिंदूरके तहत नौ ठिकाने ध्वस्त

भारतीय सेना ने तड़के करीब 1:45 बजे जारी बयान में कहा:

“कुछ समय पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में उन आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई और उन्हें अंजाम दिया जाता रहा है।”

सेना ने जोर देकर कहा कि ये हमले “केंद्रित, मापित और गैर-उत्तेजक” थे और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। यह कार्रवाई पहलगाम नरसंहार के दो सप्ताह बाद हुई है, जिसमें 25 भारतीय पर्यटकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अप्रैल को हुई उच्च स्तरीय बैठक में सशस्त्र बलों को जवाबी कार्रवाई के तरीके, लक्ष्य और समय तय करने के लिए पूरी छूट दी थी।

पाकिस्तानी गोलीबारी में नागरिक घायल

भारत के हमलों के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तानी बलों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी मोर्टार गोला-बारी शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि पूंछ और राजौरी जिलों तथा उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में जबरदस्त गोलीबारी हुई।

मनकोट गांव में एक महिला और उसकी बेटी घायल हो गईं जब उनके घर पर मोर्टार के गोले गिरे। इनमें से एक की हालत गंभीर है और दोनों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि गोलाबारी के चलते लोगों को भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी।

भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और कई जगहों पर दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही।

उरी में गोला-बारी में 9 नागरिक घायल, जिनमें 3 बच्चे शामिल

मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात उरी सेक्टर में पाकिस्तानी बलों की भारी गोला-बारी में कम से कम नौ नागरिक घायल हो गए, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। कई घरों को नुकसान पहुंचा है, अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने बताया।

दो जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

एहतियात के तौर पर प्रशासन ने बारामुला, कुपवाड़ा और गुरेज़ के सभी स्कूलों और कॉलेजों को आज के लिए बंद रखने का आदेश दिया। डिविजनल कमिश्नर कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी ने लोगों से सतर्क लेकिन शांत रहने और आधिकारिक सलाह का पालन करने की अपील की।

तनाव चरम पर

यह ताजा तनाव उस समय सामने आया है जब भारत ने पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तानी सेना ने कई बार एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, जो कुपवाड़ा और बारामुला से लेकर जम्मू क्षेत्र के पूंछ और राजौरी तक फैला हुआ है।

यह संघर्ष विराम उल्लंघन दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच हाल ही में हुई हॉटलाइन वार्ता के बावजूद हो रहे हैं।

इस बीच, रामबन के पंथियाल उप-मंडल में एक जोरदार विस्फोट की भी खबर आई है, हालांकि इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।