आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी-2025 : भारत तीसरी बार बना विजेता

आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में भारत 12 साल बाद एक बार फिर चैंपियन ट्रॉफी जीतने में सफल रहा है। टीम इंडिया ने कीवियों से 25 साल पुराना हिसाब बराबर करते हुए आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में उन्हें 251 रनों के एवज़ में 254 रन बनाकर चार विकेट से हरा दिया। भारत की टीम इंडिया ने सबसे सफल टीम के रूप में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया है। बीते एक साल में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने यह दूसरा आईसीसी ख़िताब अपने नाम किया है। 29 जून, 2024 को भी टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था।

दुबई में हुए आईसीसी के रोमांचक मुक़ाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया था। न्यूजीलैंड ने सबसे पहले विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी को मैदान में उतारा, जिन्होंने आक्रामक शुरुआत तो की; लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने सलामी बल्लेबाज़ विल यंग को जल्द ही आउट कर दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम पर दबाव बनने लगा और भारतीय स्पिनरों ने 11 से 41 ओवरों के बीच कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए कीवियों की न्यूजीलैंड टीम को महज़ 251 रन ही लेने दिये। कीवियों के वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। कीवी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज़ों में माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में नाबाद 53 रन और डेरेल मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रन बनाये।

न्यूजीलैंड से मिली 252 रनों का स्कोर बनाने की चुनौती को पूरा करने के लिए टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाज़ी के लिए पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान में उतरी। इस जोड़ी ने 105 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया के लिए मज़बूत प्लेटफॉर्म तैयार किया। इस जोड़ी में कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर सबसे ज़्यादा 76 रनों की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 31 रन बनाये। हालाँकि इसके बाद कीवियों ने टीम इंडिया के तीन विकेट चटकाये। इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने चौथा विकेट गिरने तक 61 रनों की साझेदारी की, जिसमें श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की साझेदारी निभायी। आख़िर में के.एल. राहुल ने नाबाद रहकर 34 रन बनाये की साझेदारी की। इस तरह टीम इंडिया ने 49 ओवर में छ: विकेट गँवाकर 254 रन का स्कोर बनाकर न्यूजीलैंड को हराया।

भारत की इस जीत पर विरोट कोहली ने कहा कि ‘पूरे टूर्नामेंट में अलग-अलग मैच में अलग-अलग खिलाड़ियों ने आगे बढ़कर चुनौती का डटकर सामना किया। यह प्रारूप वास्तव में बहुत अच्छा है। हमें चैंपियंस ट्रॉफी जीते हुए लंबा समय हो गया था और चैंपियन ट्रॉफी जीतना हमारा लक्ष्य था। ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद हम यहाँ आये और यह टूर्नामेंट जीता, जिससे एक टीम के रूप में हमारा मनोबल बढ़ा है। इस बार हमने पिछले अनुभवों से सीखकर अच्छा प्रदर्शन किया। राहुल ने पिछले दो मैचों का जिस तरह से अच्छा अंत किया, उससे उनका अनुभव पता चलता है। चार आईसीसी ख़िताब जीतना वास्तव में किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। मैं इतने लंबे समय तक खेलने और इसे हासिल करने के लिए ख़ुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूँ।’

आईसीसी मेंस चैंपियन ट्रॉफी फाइनल की टीमें

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), के.एल. राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड : मिशेल सेंटनर (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, काइल जैमीसन, ग्लेन फिलिप्स, विलियम ओरोर्के, माइकल ब्रेसवेल और नाथन स्मिथ।

खेलो इंडिया विंटर गेम्स-2025

उत्तरी कश्मीर के विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में 5वें खेलो इंडिया विंटर गेम्स-2025 12 मार्च को समाप्त हो गये। भारत के कई राज्यों के एथलीटों ने इन खेलों में भाग लिया। इन खेलों को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के अच्छे इंतज़ाम किये गये थे, जिसके लिए सीआरपीएफ, दूसरे सुरक्षा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तैनाती की गयी थी। खेलों की शुरुआत से पहले सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मक़सूद-उल-ज़मान ने अपनी अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की थी, जिसमें तय किया गया था कि जवानों और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के अलावा सख़्त प्रवेश नियंत्रण, खेल मैदान के आसपास सख़्त पहरे, सुरक्षित आवास सुविधाओं, सुरक्षित पारगमन मार्ग और अराजक तत्त्वों पर नज़र रखने पर ध्यान दिया गया था।

बता दें कि 22 से 25 फरवरी तक होने वाले ये खेल उत्तरी कश्मीर में बर्फ़ जमी होने के चलते देरी से शुरू हो सके थे। इन खेलों में 550 एथलीटों सहित लगभग 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। 12 मार्च तक चले खेलो इंडिया विंटर गेम्स-2025 के अंतर्गत नॉर्डिक स्क्रीइंग, अल्पाइन स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और स्की पर्वतारोहण जैसे खेल खेले गये। इन खेलों की ख़ूबसूरती यह रही कि इसमें जवानों ने भी भाग लिया। खेलो इंडिया विंटर गेम्स-2025 के पहले चरण का आयोजन 23 से 27 जनवरी तक लद्दाख़ में हुआ था। लद्दाख़ में आइस स्केटिंग और आइस हॉकी की प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गयी थीं।

पहली बार वाराणसी में होंगे पैरा पाइथियन गेम्स

पैरा पाइथियन खेल 01 दिसंबर, 2025 से 03 दिसंबर, 2025 तक प्रस्तावित हैं, जो वाराणसी के चार प्रमुख स्टेडियमों और सात स्कूलों के खेल मैदानों में आयोजित किये जाएँगे। इस विश्वस्तरीय खेल प्रतियोगिता में 93 देशों के महिला-पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। इन खेलों की सबसे ख़ास बात यह है कि भारत में पहली बार वाराणसी में ये खेल खेले जाएँगे। भारत में पैरा पाइथियन गेम्स को रूस की इंटरनेशनल डेल्फिक काउंसिल और ग्रीक की इक्यूमेनिकल डेल्फिक यूनियन का समर्थन भी मिल चुका है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. उत्तम ओझा ने बताया है कि ज़िला प्रशासन को खेलों से अवगत कराने के अलावा हुए आयोजन समिति को खेल मैदानों की सूची भेज दी गयी है। आयोजन की तैयारियाँ चल रही हैं।

बता दें कि सन् 2023 में ग्रीस में पैरा पाइथियन खेल हुए थे, जिसमें 22 देशों के महिला-पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया था। भारत ने इस बार 93 देशों के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है, जिससे हर मुक़ाबला रोमांचक होगा। इस बार पैरा पाइथियन गेम्स-2025 में दिव्यांग खिलाड़ियों और कलाकारों को ऐतिहासिक मंच भी प्रदान किया जाएगा।