विश्व रैंकिंग: 7 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : विजेता (1930, 50) खास बात |
यह कोई ऐसी टीम नहीं है जो एक खिलाड़ी पर निर्भर हो लेकिन इस वक्त पूरा देश एक खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर चिंतित है. टूर्नामेंट में सुआरेज की कमी का खमियाजा उरुग्वे को पहले ही मैच में उठाना पड़ा और वह कोस्टारिका से 3-1 से शिकस्त खा गया. इसमें कोई शक नहीं है कि सुआरेज दुनिया के सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स में से एक हैं और उनकी मौजूदगी या गैरमौजूदगी टीम के प्रदर्शन पर बहुत असर डाल सकती है. मई के अंत में हुए घुटने के ऑपरेशन ने उनकी विश्व कप संभावनाओं को दुविधा में डाल दिया है. सुआरेज ने इस सत्र में इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिवरपूल के लिए खेलते हुए 33 मैचों में 31 गोल दागे हैं. उनकी गैर मौजूदगी में अन्य फॉरवर्ड खिलाड़ियों, एडिनसन कवानी और दिएगो फॉर्लोन पर दबाव बहुत बढ़ जाएगा. ऐसे में डिफेंस में दिएगो एमिगोस और दिएगो लुगानो तथा दिएगो गोदिन की मौजूदगी थोड़ा आश्वस्त करती है. मिडफील्ड थोड़ी चिंता का विषय है. 34 साल के दिएगो पेरेज पर उम्र का असर दिखने लगा है. उनके साथी एगिडियो अरेवालो रियोस भी उतने तेज नहीं रह गए हैं. |