विश्व रैंकिंग: 5 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : विजेता (1978, 86) खास बात |
लियोनल मेसी को बहुत से लोग विश्व का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मानते हैं. 2010 विश्व कप से पहले तक वे अर्जेंटीना की टीम के पर्याय माने जाते थे. मेसी के अतिरिक्त किसी और खिलाड़ी की कोई चर्चा तक नहीं होती थी. इस साल भी लोग मेसी से पूरे मैदान पर छा जाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. लोगों को भरोसा है कि जिस तरह से मेसी बार्सिलोना के लिए कमाल दिखाते आए हैं उसी तरह वे इस बार राष्ट्रीय टीम के लिए गोलों की बारिश करने में सफल होंगे. ठीक वैसे ही जैसे डिएगो मैराडोना करते थे. हालांकि मेसी और मैराडोना के तौर-तरीकों में अंतर है. मेसी मैराडोना की तरह भावनात्मक उग्रता का प्रदर्शन नहीं करते बल्कि मैदान में भी वे बेहद लो प्रोफाइल रहते हैं. हालांकि अब अर्जेंटीना की टीम एक व्यक्ति केंद्रित नहीं है. टीम में और कई सितारे हैं. 4-3-3 के आधार पर टीम गठन के हिसाब से अर्जेंटीना के पास एंजेल डि मारिया (रियल मैड्रिड), सर्जियो अगुएरो (मैनचेस्टर सिटी) और गोंजालो हिगुएन (नेपोली) जैसे तीन फारवर्ड हैं जो मेसी का साथ देंगे. विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले में जहां मेसी ने 10 गोल दागे वहीं हिगुएन भी अपने 9 गोलों के साथ मेसी से बराबरी करते दिखाई दिए. रियल मैड्रिड के लिए मारिया ने यूईएफए चैंपियनशीप लीग फाइनल में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. वहीं अगुएरो ने सिटी की खिताबी जीत में एक शानदार भूमिका निभाई. टीम की रक्षा पंक्ति में जेकील गारे, हुजो कैंपेग्नारो, पाब्लो जबालेटा जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि मार्टिन डेमिशेलिस की मौजूदगी टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. |