नई दिल्ली:गौरव वल्लभ ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी नेता विनोद तावड़े के साथ समाजिक संगठन के विभाग में पार्टी की सदस्यता ली।
गौरव वल्लभ ने कहा, “मैंने अपने दिल की सारी व्यथाएं, जिसके बारे में मैंने कांग्रेस पार्टी को समय-समय पर कांग्रेस पार्टी को अवगत कराया, वो अपने इस्तीफे में लिखा दिया था। मेरा हमेशा मानना रहा है कि भगवान राम का मंदिर बने और न्यौता मिले और हम न्यौते को ठुकरा दें, कांग्रेस पार्टी यह लिखकर दे दे कि हम नहीं जा सकते, मैं ये नहीं स्वीकार कर सकता हूं।”
इसके साथ ही बिहार कांग्रेस के नेता अनिल शर्मा और आरजेडी नेता, उपेन्द्र प्रसाद भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।