झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन गिरफ्तार

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता चंपई सोरेन को रविवार को रांची में उनके आवास पर गिरफ्तार किया गया। उनके बेटे बाबूलाल सोरेन को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह कार्रवाई चंपई सोरेन द्वारा रिम्स-2 के लिए प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण के खिलाफ एक बड़े विरोध प्रदर्शन के ऐलान के बाद की गई, जिसमें वह हजारों समर्थकों के साथ हल चलाने वाले थे।

पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते यह कदम उठाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री नगड़ी में रिम्स-2 के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन पर किसानों के समर्थन में हल चलाकर अपना विरोध दर्ज कराने वाले थे। इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने सुबह ही उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें घर से बाहर न निकलने के निर्देश दिए।

अपनी नजरबंदी पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने इसे अलोकतांत्रिक करार दिया है। उन्होंने कहा, “जब डीएसपी साहब ने आकर मुझे आज कहीं भी आने-जाने से मना किया, तो मैं समझ गया कि सरकार ने मुझे रोकने का फैसला कर लिया है। हम प्रशासन के फैसले का उल्लंघन नहीं करेंगे, लेकिन यह सरकार का तानाशाही रवैया है। मैं आदिवासियों और उनके हक की लड़ाई का समर्थन कर रहा हूं, इसीलिए मुझे नजरबंद किया गया है।”

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई पूरी तरह से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर विरोध प्रदर्शन के दौरान शांति भंग होने की आशंका थी। उन्होंने बताया कि चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन और रांची की ओर जा रहे उनके कई समर्थकों को भी ऐहतियातन एक थाने में हिरासत में रखा गया है। शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है।

गौरतलब है कि चंपई सोरेन का आरोप है कि रिम्स-2 के निर्माण के लिए नगड़ी में जिस जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, उसमें नियमों की अनदेखी की गई है। वह लंबे समय से इस अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं और किसानों के अधिकारों की आवाज उठाते रहे हैं।