बिहार: पटना में लालू प्रसाद यादव के करीबी पूर्व विधायक अरुण यादव के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की। टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व राजद विधायक अरुण यादव के आवास सहित लगभग तीन स्थानों पर पहुंची। इधर, मंगलवार अहले सुबह राजद नेता के आवास पर ईडी की टीम को देख आवास के बाहर सैकड़ो की संख्या में समर्थक जुटे गए।
बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक अरुण यादव के अगियांव स्थित आवास पर ईडी के 10 सदस्यीय टीम के साथ दलबल के साथ पहुंची। यहां पर ना तो विधायक किरण देवी ना ही उनके पति अरुण यादव मौजूद थे। ईडी टीम ने बाहर से किसी के आने पर रोक लगा दी है। गेट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।
वहीं आवास के बाहर राजद नेता के करीबी अजय यादव ने बताया कि सुबह 5 बजे ही 6 गाड़ियों से लगभग 10 से 12 के संख्या में अधिकारी यहां पहुंचे। अंदर प्रवेश करते ही मुख्य गेट को बंद कर दिया गया और आवास में विधायक के बड़े बेटे पप्पू मौजूद हैं। इनसे अधिकारी पूछताछ कर रहे है। समर्थकों द्वारा बताया गया कि विधायक किरण देवी और पूर्व विधायक अरुण यादव की तबीयत खराब है। इलाज के लिए पहले से ही वो लोग बाहर गए हुए हैं।
अरुण यादव पहले से ही सीबीआई की रडार पर
दरअसल, अरुण यादव पहले से ही सीबीआई की रडार पर चढ़े हुए हैं और पिछले साल उनके ठिकानों पर छापेमारी भी सीबीआई द्वारा की गई थी। सीबीआई की टीम बीते जनवरी माह में आरजेडी विधायक किरण देवी के घर भी पहुंची थी और नोटिस थमाया था। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में रेप केस में फंसे होने के कारण राजद ने अरुण यादव का टिकट काट कर उनकी पत्नी किरण देवी को उम्मीदवार बनाया था। इसके बाद किरण देवी भारी बहुमत से जीतकर की विधायक बनीं।