ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी

लॉज एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक 2028 में क्रिकेट खेल को भी शामिल किया जाएगा। पुरुष और महिला दोनों कैटगरी में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें गोल्ड मेडल जीतने के लिए टक्कर होगी। हर टीम 15 सदस्यीय स्क्वाड का चयन कर सकती है क्योंकि पुरुष और महिलाओं दोनों में 90–90 खिलाड़ियों का कोटा आवंटित किया गया है। खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में क्रिकेट का खेल टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अंतर्गत 12 फुल मेंबर नेशन हैं, जबकि 90 से अधिक देश एसोसिएट मेंबर के रूप में T20 क्रिकेट खेलते हैं।

संयुक्त राज्य अमेरिका के मेजबान होने के नाते खेलों में सीधे क्वालिफिकेशन पाने की संभावना के साथ, बची हुई टीमों में से सिर्फ 5 टीमें ही खेलों में जगह बना पाएंगी। अगर अमेरिका की टीम मेजबान होने के नाते सीधे क्वालीफाई करती है तो ओलंपिक खेल 2028 के क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वालीफिकेशन के लिए पांच स्थान खाली रह जाएंगे। ऐसे में रैंकिंग के आधार पर टीमों का क्वालीफिकेशन हुआ तो पाकिस्तान का पत्ता साफ हो सकता है। मेंस टी20 रैकिंग में फिलहाल भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज दुनिया कि टॉप-5 टीम हैं। पाकिस्तान 7वें और साउथ अफ्रीका छठे स्थान पर है। वूमेंस टी20 टीम रैकिंग में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले पांच स्थानों पर हैं