जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ में बादल फटा, 4 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है। डोडा और किश्तवाड़ जिलों में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि उधमपुर में 8 लोग बाढ़ के पानी में फंस गए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 244 (NH 244) का एक बड़ा हिस्सा बह गया है, जिससे कई इलाकों का संपर्क टूट गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

डोडा जिले में बादल फटने के बाद आए मलबे और तेज बहाव की चपेट में आने से चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने बताया कि जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। चिनाब नदी के किनारे बसे इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण एनएच 244 पूरी तरह से बह गया है और एक निजी स्वास्थ्य केंद्र को भी नुकसान पहुंचा है। भलेसा के चरवा इलाके में भी बाढ़ की सूचना है, हालांकि वहां किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ललोन गला इलाके में भी बादल फटने की सूचना है। इसके कारण बग्गन नाले में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें मवेशी चराने गए 8 लोग बीच में ही फंस गए। एसएचओ बसंतगढ़, राबिन चलोत्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि सभी 8 लोग नाले के बीच एक सुरक्षित ऊंचे स्थान पर फंसे हुए हैं और बचाव के लिए लोदरा पुलिस चौकी से एक टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है।

वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि उनका कार्यालय लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और प्रशासन से अपडेट ले रहा है।