भारत-पाक तनाव के बीच श्रीनगर एयरपोर्ट पर नागरिक उड़ानें बंद

श्रीनगर: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते श्रीनगर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में नागरिक उड़ानों को बुधवार के लिए स्थगित कर दिया गया है।

श्रीनगर एयरपोर्ट के निदेशक जावेद अंजुम ने पुष्टि की कि एयरफील्ड बुधवार को बंद है और यहां से कोई भी नागरिक उड़ान संचालित नहीं होगी।

स्पाइसजेट ने एक्स पर एक बयान में कहा कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, धर्मशाला और अन्य उत्तरी क्षेत्रों के हवाई अड्डे अगली सूचना तक बंद रहेंगे। “प्रस्थान, आगमन और कनेक्टिंग फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं,” एयरलाइन ने कहा।

इंडिगो ने भी एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों को आगाह किया कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला और बीकानेर के लिए और वहां से उड़ानें बदलती एयरस्पेस स्थितियों के कारण प्रभावित हैं। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच कर लें।

यह कदम भारत द्वारा नियंत्रण रेखा पार आतंकी ढांचों पर किए गए हमलों के बाद सीमा पर बढ़े तनाव के बीच उठाए गए हैं।