– पहली बार सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों की तैयारी के लिए पांच महीने पहले संभावित बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी की
– दसवीं कक्षा में छात्रों को दो बार परीक्षा का मौका, मुख्य विषयों के बीच तैयारी के लिए छात्रों को पर्याप्त समय मिलेगा
नयी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पहली बार वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली 10वीं की पहले सत्र की और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की संभावित सूची पांच महीने पहले जारी कर दी है। दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। दोनों बोर्ड परीक्षाओं में करीब 45 लाख छात्र शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा 204 विषयों में भारत समेत 26 देशों में आयोजित की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड 17 फरवरी से 15 जुलाई तक चार परीक्षाओं को आयोजित करेगा। इसमें पहले दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, उसके बाद स्पोर्ट्स कोटे वाले (जो छात्र बोर्ड परीक्षाओं के दौरान प्रतियोगिता में बिजी होंगे) छात्रों, उसके बाद दसवीं बोर्ड की दूसरे सत्र की परीक्षा और चौथी कंपार्टमेंट यानी अनुपूरक परीक्षा परीक्षा होगी।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया, पहली बार बोर्ड परीक्षाओं की संभावित सूची जारी की गई है। इसका मकसद, छात्रों को परीक्षा की अचानक डेट शीट आने से होने वाले तनाव से बचाना और बोर्ड परीक्षाओं के साथ जेईई, नीट, सीयूईटी यूजी समेत अन्य दाखिला परीक्षाओं के लिए पर्याप्त समय देना है। क्योंकि विभिन्न प्रदेश शिक्षा बोर्ड और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भी इसी डेटशीट के आधार पर आगे बोर्ड और विभिन्न दाखिला प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल बनाएगी। छात्रों, अभिभावकों के साथ स्कूल प्रबंधन को भी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी का पूरा मौका मिलेगा। इससे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। सीबीएसई बोर्ड के तहत ही सीबीएसई से मान्यता प्राप्त निजी व सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालयों के स्कूलों की भी परीक्षा होगी।
परीक्षा के 10 दिन बाद मूल्यांकन शुरू तो 12 दिन में पूरा होगा:
सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के 10 दिन बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है। यानी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रत्येक विषय की परीक्षा के लगभग 10 दिन बाद शुरू होगा और 12 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। उदाहरण के तौर पर 12वीं कक्षा में फिजिक्स विषय की परीक्षा 20 फरवरी को तय है। ऐसे में इस विषय की उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन का काम 3 मार्च से शुरू होकर 15 मार्च तक पूरा हो जाएगा।
दसवीं के दूसरे सत्र की परीक्षा 15 मई से:
सीबीएसई बोर्ड पहली बार दसवीं बोर्ड की साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इसके तहत दसवीं बोर्ड के पहले सत्र की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च को समाप्त हो जाएगी। जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा 15 मई से शुरू होकर एक जून तक चलेगी। वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल तक चलेगी।