विशेष संवाददाता
नयी दिल्ली ,कनाडा का मीडिया भारत की छवि खराब करने के लिए लगातार दुष्प्रचार कर रहा है । हाल ही में वीजा देने को लेकर भारत के खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है । भारत सरकार को ये पूरा अधिकार है कि वो किसको वीजा दे । जो भारत की क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करते हैं उनको वीजा न देने का भारत को पूरा अधिकार है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में कनाडा के मीडिया को भारत विरोधी बताया । दरअसल कनाडा के मीडिया में हाल ही में एक खबरें छप रही हैं कि— “वीजा देने के बहाने नयी दिल्ली ओटावा के आंतरिक मामलों में दखल दे रही है । कुछ सिखों को इसलिए वीजा नहीं दिया गया कि वे भारत की अखंडता के खिलाफ अभियान चला रहे हैं”। रणधीर जायसवाल ने कनाडा के मीडिया में छप रही इन खबरों का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि किसको वीजा देना है किसको नहीं भारत का संप्रभुता अधिकार है । कनाडा का मीडिया इस बारे में जिस तकरह की खबरें छाप रहा है वो भारत के संप्रभुता मामलों में विदेशी दखल है ।
रणधीर जायसवाल ने कहा कि पिछले सप्ताह कनाडा में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें तीन भारतीय छात्रों की हिंसा में हत्या कर दी गयी । इस हादसे से भारत को बहुत दुख पहुंचा है । ओटावा में भारत का दूतावास टोरेंटो और वेंकूवर में हमारे वाणिज्य दूतावास इस मामले में हर संभव मदद कर रहे हैं । संतप्त परिवारों को हमने अपनी संवेदनाएं भेजी हैं ।