मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की जान चली गई। हादसा सिहोरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (NH-30) पर मोहला बरगी के निकट हुआ, जहां प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस और एक ट्रक की टक्कर हो गई।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना मंगलवार सुबह हुई। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मिनी बस में सवार सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके अपने घर लौट रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। जबलपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है और आगे की कार्रवाई जारी है।