बैंकिंग से लेकर बिजली सेवाएं प्रभावित होंगी
देशभर की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने आज, 9 जुलाई 2025 को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में 25 करोड़ से अधिक कामगारों के शामिल होने का अनुमान है। आंदोलन में बैंकिंग, बीमा, डाक, कोयला खनन, बिजली और निर्माण क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ-साथ किसान और ग्रामीण मजदूर भी हिस्सा ले रहे हैं।
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) की महासचिव अमरजीत कौर ने बताया कि यह हड़ताल केंद्र सरकार की श्रम-विरोधी और किसान-विरोधी नीतियों के खिलाफ है। यूनियन का आरोप है कि सरकार की आर्थिक और नीतिगत दिशा मजदूरों और किसानों के अधिकारों को लगातार खत्म कर रही है।