पटना: बिहार के स्कूलों में ईद की छुट्टियां रद्द होने पर हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग के एसीएस के के पाठक ने हाल ही में बहाल शिक्षकों को 8 से 13 अप्रैल के बीच ट्रेनिंग के लिए बुलाया है, जबकि 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी। इसके विरोध में मुस्लिम समुदाय ने सरकार को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है। इमारत ए शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर आवाज उठाई है। पत्र में उन्होंने सरकार से मुस्लिम शिक्षकों के लिए विशेष व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि वे अपने परिवार के साथ ईद का त्योहार मना सकें।