देश के कई राज्यों में कोरोना के एक्टिव केस सामने आने लगे

Health workers collect swab samples from employees of the Indian Agricultural Research Institute (IARI) for the Covid-19 coronavirus test in New Delhi on October 8, 2020. (Photo by Prakash SINGH / AFP)

देश के कई राज्यों में कोरोना के एक्टिव केस सामने आने लगे हैं। अब तक विभिन्न राज्यों में 11 लोगों की मौत कोरोना से होने की पुष्टि हुई है वहीं 1047 एक्टिव केस हैं। एक हफ्ते में 750 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं वहीं दूसरी तरफ यह चर्चा शुरू हो गई है कि कोरोना केस बढऩे के बाद क्या फिर से लॉकडाऊन लग जाएगा।

हालांकि लॉकडाउन की संभावना बिल्कुल नहीं है लेकिन सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। चिंता की बात यह है कि बीते सात दिनों में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा सात पहुंच गया है। कोविड की वजह से जान गंवाने वालों में महाराष्ट्र के चार, केरल के दो और कर्नाटक का एक शख्स शामिल है।

भारत के अलावा दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ देशों में भी यह दोबारा उभर रहा है। हालांकि एक्सपट्र्स का कहना है कि इसे लेकर पैनिक करने की जरुरत नहीं है। फिलहाल कोविड के लक्षण हल्के हैं, लेकिन कुछ बुनियादी सावधानियां जरूरी हैं। कोविड को लेकर आम लोगों के मन में आ रहे जरूरी सवालों के जवाब हम आपको बता रहे हैं।