केरल के कोझिकोड से कतर की राजधानी दोहा के लिए उड़ान भरने वाले एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में बुधवार सुबह तकनीकी खराबी आ गई। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट ने विमान में आई गड़बड़ी की सूचना हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) को दी, जिसके बाद विमान को 188 यात्रियों के साथ वापस कोझिकोड हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि उड़ान संख्या IX 375 ने सुबह 9:17 बजे कोझिकोड से दोहा के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही पायलट को विमान के केबिन एयर कंडीशनिंग (AC) सिस्टम में कुछ तकनीकी समस्या का पता चला। जिसके बाद पायलट ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को वापस कोझिकोड लाने का फैसला किया। विमान करीब दो घंटे बाद सुबह 11:12 बजे हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड हुआ। विमान में चालक दल समेत कुल 188 लोग सवार थे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह आपातकालीन लैंडिंग नहीं थी, बल्कि एक एहतियाती लैंडिंग थी।
इस घटना पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया, “हमारी एक उड़ान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के बाद कोझिकोड लौट आई। हमने प्राथमिकता के आधार पर यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की। देरी के दौरान सभी मेहमानों को जलपान उपलब्ध कराया गया, जिसके बाद उड़ान दोहा के लिए रवाना हो गई।”