उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में मुकाबला तेज हो गया है। इंडिया ब्लॉक ने पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन ने आज नामांकन दाखिल कर दिया। उनके नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे। पीएम मोदी खुद उनके प्रस्तावक बने।

राधाकृष्णन का नामांकन सीपी राधाकृष्णन की ओर से कुल चार सेट नामांकन दाखिल किए गए। हर सेट पर 20 प्रस्तावक और 20 अनुमोदक सांसदों के हस्ताक्षर हैं। पहले सेट में प्रधानमंत्री मोदी पहले प्रस्तावक के रूप में शामिल हुए। अन्य सेटों में केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए सांसदों ने हस्ताक्षर किए।

कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी?
इंडिया ब्लॉक ने पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी।
बी. सुदर्शन रेड्डी तेलंगाना के रहने वाले हैं। वे आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज और गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं। वर्ष 2011 में वे सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए। हाल ही में तेलंगाना सरकार द्वारा कराए गए जातिगत सर्वे की समीक्षा समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं। सुदर्शन रेड्डी 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे।

उम्मीदवारों के ऐलान के बाद राजनीतिक खेमेबंदी भी शुरू हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एनडीए की ओर से विपक्षी दलों से संपर्क साध रहे हैं। वहीं, सीपी राधाकृष्णन ने भी मंगलवार को एनडीए नेताओं से मुलाकात कर समर्थन मांगा।

उपराष्ट्रपति चुनाव का कार्यक्रम

अधिसूचना जारी: 07 अगस्त 2025 (गुरुवार)
नामांकन की अंतिम तारीख: 21 अगस्त 2025 (गुरुवार)
नामांकन की जांच: 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार)
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख: 25 अगस्त 2025 (सोमवार)
मतदान (यदि आवश्यक हुआ): 09 सितंबर 2025 (मंगलवार), प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक
मतगणना: 09 सितंबर 2025 (मंगलवार)