काबुल बम धमाकों में 13 अमेरिकी समेत 72 लोगों की मौत 150 घायल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को एयरपोर्ट पर कर्इ आत्मघाती धमाके हुए थे। जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआई-के ने ली है
एयरपोर्ट पर एकत्रित लोग तालिबान शासन से देश छोड़कर भागने के लिए बेताब थे। इसी बीच यहां हमले हुए। काबुल में हुए इन धमाकों में 13 अमेरिकी सैनिकों व 72 लोगों की मौत और 150 लोग घायल हुए है।
तालिबान अधिकारी का कहना है कि, अफगानों की संख्या 60 से बढ़कर 72 हो गर्इ है, इसमें 28 तालिबान सदस्य भी शामिल है। मारे गए लोगों में 13 अमेरिकी सेना सदस्य भी शामिल है।
काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमलों की जिम्मेदारी आईएसआई-के ने ली है जिसकी सूचना आतंकी संगठन ने टेलीग्राम अकाउंट पर साझा की।
आपको बता दें, जो बाइडेन द्वारा निर्धारित 31 अगस्त समय सीमा तक अमेरिकी सेनाओं को अफगानिस्तान को वापसी करा रही है।