एक ओर लोग अपनी कम लम्बाई को लेकर परेशान रहते हैं और इसके लिए कई तरह के व्यायाम करने के साथ ही दवाइयाँ लेकर लम्बाई बढ़ाने की जद्दोजहद करते हैं। पर पिछले दिनों एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसमें एक शख़्स की लम्बाई ही उनके लिए मुसीबत का सबब बन गयी। या यूँ कहें कि लखनऊ के साथ ही देश-भर में चर्चा का विषय बन गयी। हम बात कर रहे हैं उस अफगानी पठान की जो पिछले दिनों काबुल से क्रिकेट मैच देखने के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ पहुँचा।
कद 8 फुट, 2 इंच। उम्र 27 साल। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में पहुँचे अफगानी पठान को सब निहारते रह गये। कुछ युवा और लड़कियाँ तो उसके साथ सेल्फी लेने लग गये। शेर खान को यहाँ पर तो कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन जब बात ठहरने की आयी तो उन्होंने होटल जाकर सम्पर्क किया। होटल के प्रबन्धकों ने उनकी लम्बाई देखकर कमरा देने से मना कर दिया। इससे परेशान होकर शेर खान को मजबूर होकर अमीनाबाद इलाके में थाने जाना पड़ा। पुलिस वालों ने शेर खान के कागज़ात की जाँच की। इस दौरान पता चला कि वह अफगानिस्तान से क्रिकेट मैच देखने आया है और अपनी टीम का प्रशंसक है। इसके बाद उनको कमरा मिल गया।
शेर खान ने पुलिस को बताया कि आिखर अच्छी बॉडी भी व्यक्ति के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। जब दो-तीन होटलों में उसे कमरा नहीं मिला, तो मुझे आप लोगों के पास आना पड़ा। बात यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद उस होटल के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। लोग शेर खान की एक झलक पाने को जमा हो गये। इसके बाद होटल प्रबन्धन ने खान को होटल से जाने के लिए कह दिया। बाद में लखनऊ पुलिस की मदद से उनको स्टेडियम तक ले जाया गया। इन सब बातों से खान खफा भी नहीं थे। उनका भी मानना है कि उनके कद की वजह से वह दिखते ही खतरनाक हैं; इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। स्टेडियम पहुँचने पर भी उनको देखकर लोग अचम्भित हो रहे थे। चूँकि शेर खान के पास वैध टिकट था, इसलिए प्रवेश करने में कोई खास परेशानी नहीं हुई। शेर खान ने बताया कि वह सिर्फ एक या दो मैच देखने नहीं, बल्कि पूरी सीरीज देखने के लिए यहाँ पहुँचे हैं। उन्होंने अपनी क्रिकेट टीम पर फख्र जताते हुए कहा कि अफगानिस्तान की टीम दुनिया में अपना नाम रौशन कर रही है। लखनऊ में इकट्ठे भारतीय अपने बीच इस विशालकाय व्यक्ति को पाकर लोग रोमांचित हो उठे।
शेर खान के अपने मुल्क के पसंदीदा खिलाड़ी कप्तान राशिद खान और मोहम्मद नबी हैं। शेर खान अक्सर अपनी टीम का समर्थन करने को स्टेडियम पहुँचते हैं। आईपीएल मैचों में अपनी धाक जमा चुके अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान से क्रिकेट के शौकीन तो वािकफ हैं ही, पर वाहवाही और चर्चा बटोरने में शेर खान कामयाब रहे। शेर खान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से भारत पहुँचे हैं और वे लखनऊ में सिर्फ मैच देखने के लिए ही आये हैं। उन्होंने भारतीय दर्शकों के साथ ही हल्के-फुल्के पल बिताये और फोटो खिंचवाये।
लखनऊ के लज़ीज़ ज़ायकों का भी स्वाद चखा और गलियों में भी घूमे। इस दौरान उनको देखने वालों का रेला लग गया। ये अलग बात है कि वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को 3-0 से शिकस्त दी। हालाँकि अफगानिस्तान ने टी-20 में विंडीज को 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया।