70 साल बाद देश में चीतों की वापसी, पीएम मोदी ने ‘कूनो नेशनल पार्क’ में छोड़े

देश में 70 साल बाद चीतों की वापसी हुई हैं। नामीबिया से विशेष विमान आठ चीते लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट उतर चुका हैं। और अब इन चीतों को भारतीय वायु सेना के चिनुक हेलिकॉप्टर से कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया है।

शनिवार की सुबह विशेष विमान द्वारा चीते ग्वालियर के महाराजपुरा पहुंचें। इन आठ चीतों में पांच मादा जिनकी उम्र दो से पांच साल के बीच और तीन नर चीते उनकी आयु 4.5 साल से 5.5 साल के बीच हैं, यह नामीबिया की राजधानी विंडहोक से विशेष मालवाहक विमान 747-400 के जरिये ग्वालियर हवाई अड्डे पर लाए गए है।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर (यानी आज) अपने जन्मदिन पर इन चीतों को कुनो पार्क के संगरोध बाड़ों में छोड़ दिया हैं। नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित हैं, जो कि ग्वालियर से करीब 165 किलोमीटर दूर है।

आपको बता दे, भारत सरकार ने चीतों के आयात के लिए नामीबिया सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। वैसे तो पहले भारत में चीतों की काफी संख्या पार्इ जाती थी किंतु धीरे-धीरे उनकी संख्या बहुत कम हो गर्इ। जिसके बाद सन् 1952 में चीतो को भारत में विलुप्त घोषित कर दिया गया था। और वर्ष 2009 में ‘अफ्रीकन चीता इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट इन इंडिया’ शुरू किया गया था।