मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए, सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता

छत्तीसगढ़ : नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए हैं। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के जवानों के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे तब शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

मुठभेड़ के बाद, घटनास्थल से सात नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं। इस नक्सल विरोधी ऑपरेशन में दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिलों के जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और स्पेशल टास्क फोर्स के जवान शामिल थे। पुलिस को जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई।

इस घटना के साथ ही इस साल राज्य में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 107 नक्सली मारे जा चुके हैं। इस सफलता से नक्सल विरोधी अभियानों में लगे सुरक्षाबलों का मनोबल और बढ़ा है।