35 देशों के IDEA फोरम की अध्यक्षता करेंगे भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वर्ष 2026 में इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (IDEA) की अध्यक्षता करेंगे और 35 देशों के इस वैश्विक फोरम का नेतृत्व करेंगे, जो भारत की मजबूत लोकतांत्रिक परंपराओं और चुनाव प्रबंधन में उसकी वैश्विक नेतृत्व क्षमता का परिचायक है।

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार वर्ष 2026 के लिए इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (IDEA) की अध्यक्षता करेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. श्रीनिवास ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 3 दिसंबर 2025 को स्वीडन के स्टॉकहोम में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल IDEA के सदस्य देशों की परिषद की बैठक में अध्यक्ष का पद संभालेंगे। वे वर्ष 2026 के दौरान परिषद की सभी बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

उन्होंने बताया कि 1995 में स्थापित इंटरनेशनल IDEA एक अंतर-सरकारी संगठन है, जो विश्वभर में लोकतांत्रिक संस्थानों और प्रक्रियाओं को सशक्त बनाने का कार्य करता है। वर्तमान में इसके 35 सदस्य देश हैं, जबकि अमेरिका और जापान पर्यवेक्षक के रूप में जुड़े हुए हैं। यह संगठन समावेशी, लचीली और जवाबदेह लोकतंत्रों को बढ़ावा देता है।

उन्होंने कहा कि यह अध्यक्षता एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो भारत के चुनाव आयोग को दुनिया के सबसे विश्वसनीय और नवाचारी चुनाव प्रबंधन निकायों में से एक के रूप में वैश्विक मान्यता प्रदान करती है। भारत इस संगठन का संस्थापक सदस्य है और लोकतांत्रिक विमर्श तथा संस्थागत पहलों में लगातार योगदान देता रहा है।

उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के रूप में ज्ञानेश कुमार विश्व के सबसे बड़े चुनावों के संचालन में भारत के अद्वितीय अनुभव का उपयोग करते हुए इंटरनेशनल IDEA के वैश्विक एजेंडा को दिशा देंगे। इससे चुनाव प्रबंधन संस्थानों के बीच ज्ञान-साझाकरण मजबूत होगा, पेशेवर नेटवर्क का विस्तार होगा, और प्रमाण-आधारित वैश्विक चुनावी सुधारों को बढ़ावा मिलेगा। लगभग एक अरब मतदाताओं की विशाल मतदाता सूची और पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित चुनावी प्रक्रियाओं के साथ भारत वर्षभर विश्वभर के निर्वाचन निकायों के साथ अपने सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेगा।

उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल मैनेजमेंट, चुनाव आयोग के प्रशिक्षण संस्थान और इंटरनेशनल IDEA के बीच संयुक्त कार्यक्रम, कार्यशालाएँ और शोध सहयोग गलत सूचना, चुनावी हिंसा और मतदाता विश्वास में कमी जैसी चुनौतियों से निपटने की वैश्विक तैयारी को और मजबूत करेंगे। अपनी स्थापना से अब तक IIDEM ने 28 देशों के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं और लगभग 142 देशों के 3,169 अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में इंटरनेशनल IDEA और चुनाव आयोग मिलकर ECI के तकनीकी और प्रशासनिक नवाचारों तथा सर्वोत्तम प्रथाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दस्तावेज़ित और प्रसारित करेंगे। यह अध्यक्षता भारत की मजबूत लोकतांत्रिक परंपराओं और चुनाव प्रबंधन में उसकी वैश्विक नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है।