बीजापुर-कांकेर में 30 नक्सली ढेर, घंटो चली मुठभेड़

बीजपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के अड़ी जंगल और कक्रि जिले के नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर हो गए जबकि एक जवान बलिदानी हो गया। बीजापुर जिल के गंगालुर थाना क्षेत्र अंर्तगत नक्सलियों के फोर सरही इलाके बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर अंडी के जंगल में आज सुबह 7 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड में 30 नक्सली मारे गए हैं जबकि डीआरजी के एक जवान का बलितन हो गया। इस मुठभेड़ में नक्सलियों के बड़े कैडर्स के मारे जाने की संभावना जताई गई है।

और बढ़ सकती है संख्या, एक जवान भी हुआ खलिदानी

सिंचंग अभियान पर संयुक्त पुलिस बल रवाना हुई थी। इस इलाके में भी आज सुबह से डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस और नक्सलियों के बीच पुल भेड़ हुए में अभी तक 4 नक्सलियों के शव और आटोमैटिक हथियार सहित अन्य नक्सल साम्धी बरामद को गयी है। बस्तर अहंजी सुंदरराज पी ने बीजापुर एवं कफिर जिले में जारी मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर से 26 नक्सललियों के शव और ककिर जिले से 4 नक्सलियों के शव सहित मुठभेड़ स्थल से खाड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारुद के साथ अब तक 30 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गये हैं। क्षेत्र में मुठभेड़ के साथ ही सिंचिंग अधिशन जारी है विस्तृत जानकारी पृथ्क से दी जाएगी।

अगले साल 31 मार्च से पहले देश होने वाला है नक्सलमुक्त: अमित शाह

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र बोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुचलेस अफ्रोव के नाथ आगे बह रही है। उन्होंने चावा किया कि अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सालमुक्त होने वाला है। छत्तीसपद में गुरुवार की दो अलग-अलग अभियानों में 22 नकालियों के मारे जाने के बाद सोसल मीडिया लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए एक पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि नक्चलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों जवानों ने एक और बड़ी मृफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कफिर में चुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सली मारे गए। मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रथलेश अधोच से आगे बाद रही है और समर्पच से लेकर चमावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूः जो वसली आतासमर्पण नहीं कर रहे उनके खिलाफ जीने टॉलरेंस की नीति अपना रही है।

अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलबुक्त होने बाला है। गृह नत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृा एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में स्क्सलवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते वर्ष 3025 में अब तक 90 नक्सली बारे जा चुके हैं, 104 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 164 ने आत्मसमर्पण किया है। वर्ष 2024 में 290 नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया गया था. 1090 को गिरफ्तार किया गया और 881 ने आत्मसमर्पण किया था। अभी तक कुल 5 शीर्ष नफाली नेताओं को न्यूट्रलाइज किया जा चुका है। बयान में कहा गया है कि वर्ष 2004 से 2014 के बीच नाम्खाली हिसा की कुल 16,263 घटनाएं हुई थीं