कपड़ा फैक्ट्री में बायलर फटने से 3 मजदूरों की मौत, 6 घायल

गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित दतेड़ी गांव में एक कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

घटना के बाद मृतकों के परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने फैक्ट्री के बाहर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को शवों को उठाने नहीं दिया। मौके पर ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया है। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा कामगारों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

पुलिस फिलहाल घटनास्थल पर गहन जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बॉयलर किस कारण से फटा। पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी, लेकिन मृतकों के परिजनों के विरोध के कारण ऐसा नहीं हो सका। भीड़ के आगे पुलिस अधिकारी बेबस नजर आए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने मृतकों की पहचान अनुज, योगेंद्र और अवधेश के रूप में की है। बताया गया है कि ये तीनों मजदूर क्रमशः जेवर, भोजपुर और मोदीनगर के रहने वाले थे। पुलिस ने कुछ घायल मजदूरों से भी बातचीत की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बॉयलर फटने से इतना तेज धमाका हुआ कि आसपास के इलाके में भी दहशत फैल गई। घटना स्थल पर आसपास के गांवों के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।