बेरूत में इजरायल के हवाई हमलों में 22 लोगों की मौत

A building is destroyed after being hit by an Israeli airstrike in central Beirut, Lebanon, Thursday, Oct. 10, 2024. (AP Photo/Bilal Hussein)

बेरूत : लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज़बुल्लाह के एक बड़े लीडर की हत्या का प्रयास विफल होने की बात सामने आई है। एक समाचार एजेंसी ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इस हमले को इजरायल (Israel) द्वारा किए गए बड़े हवाई हमलों (Air strike) का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसमें 22 लोग मारे (22 killed) गए और 177 से ज्यादा घायल हो गए।

यह हवाई हमले पिछले एक साल में सबसे घातक थे, जिनमें दो इमारतों को नष्ट कर दिया गया और दर्जनों लोगों की मौत हो गई। इन हमलों ने दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षकों को भी खतरे में डाल दिया, जिससे अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन के आरोपों और नाराज़गी की लहर उठी है।

इजरायल की ओर से हुए हमले में मुख्य लक्ष्य हिज़बुल्लाह की कम्यूनिकेशन यूनिट के हेड वफीक सफा था, लेकिन वह इस हमले में बच गया। हिज़बुल्लाह के अल मनार टीवी ने पुष्टि की है कि हत्या का प्रयास विफल हो गया क्योंकि हमले के समय सफा इमारत में मौजूद नहीं था। गुरुवार को इजरायली हवाई हमलों ने बेरूत के दो अलग-अलग आवासीय इलाकों में स्थित इमारतों को निशाना बनाया, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले की जानकारी दी है।

इसके साथ ही, इजरायली बलों ने दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर भी गोलीबारी की, जिससे दो सैनिक घायल हो गए। इस घटना की व्यापक निंदा हुई और इटली ने इजरायली राजदूत को तलब कर विरोध जताया है।