सत्र को स्थगित करने को लेकर संसद में मतभेद चल रहा हैं। लोकसभा में कांग्रेस बजट सत्र को जल्द पूरा कराना चाहती है वही दूसरी तरफ, राज्यसभा में बजट सत्र को पूरी अवधि तक संचालित कराए जाने के पक्ष में है।
आज से शुरु हुए संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 8 अप्रैल तक निर्धारित है । लेकिन सरकार इसे कम भी कर सकती है। बताया जा रहा है संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 25 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है।
चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव होने के कारण ऐसा किया जा सकता है। पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस और तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके जैसे दलों ने चुनावों के चलते सत्र निर्दारित समय से पहले खत्म करने की मांग की है।
टीएमसी ने राज्यसभा चेयरमैन और लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर विधानसभा चुनावों के कारण सत्र जल्द खत्म करने की मांग की है।