हेमंत सोरेन को 12 दिनों के ईडी रिमांड

झारखंड: रांची में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की 12 दिनों की ईडी रिमांड अवधि गुरुवार को समाप्त हो गई है। इसके बाद उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां चैट के माध्यम से उनके और विनोद सिंह के बीच 201 पन्नों का नया चैट सामने आया है। ईडी द्वारा कहा गया है कि चैट में बड़ी रकम और सरकारी रिकॉर्ड साझा करने से जुड़ी आपत्तिजनक जानकारी शामिल है, जिसमें से बड़ी रकम भी शामिल है।

ईडी के अनुसार, विनोद सिंह ने बैक्वेट हॉल के निर्माण का नक्शा हेमंत सोरेन को चैट के माध्यम से भेजा था, जिसमें लोकेशन के रूप में बरियातु स्थित 8.5 एकड़ जमीन का उल्लेख है। ईडी ने दावा किया है कि इस जमीन पर हेमंत सोरेन का कब्जा है और उन्होंने संपत्ति से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की है।