केजरीवाल ने इस जनसभा में लोगों से कहा – ‘आपने 30 साल कांग्रेस और 17 साल भाजपा को दिए। अब एक मौका आपसे मैं मांगता हूं। अगर काम न करूं तो आगे वोट मत देना। मैंने सुना है कि ये लोग (केंद्र) हिमाचल और गुजरात में जल्दी चुनाव करवाएंगे। आप लोग तैयार रहना, जब भी चुनाव करवाएंगे।’
भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन दोनों ने ने मिलकर राज्य को लूट लिया और अब मिलकर मुझे गाली दे रहे हैं। उन्होंने कहा – ‘आज हिमाचल प्रदेश की जो हालत है वो इन दोनों पार्टियों की वजह से हैं। ये दोनों पार्टियां मिलकर मुझे गालियां दे रहे हैं। लूटा इन्होंने और गाली मुझे दे रहे हैं।’
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी केजरीवाल ने सीधा हमला किया। उन्होंने कहा – ‘जयराम ठाकुर ट्वीट करके कहते हैं दिल्ली का मॉडल नहीं चलेगा। दिल्ली मॉडल मतलब ईमानदार सरकार, तो क्या हिमाचल में ईमानदार सरकार नहीं बन सकती? मैंने पूछा क्यों तो बोले कि हिमाचल की राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियां अलग है, मैंने कहा कि आपकी नीयत खराब है।’
केजरीवाल ने कहा – ‘मुझे राजनीति करनी नहीं आती। मैं कट्टर देशभक्त और ईमानदार आदमी हूं। हम अन्ना आंदोलन से निकली हुई पार्टी हैं। दिल्ली के लोगों ने मौके दिए। आप लोगों के रिश्तेदार दिल्ली में होंगे, उनसे पूछिए कि दिल्ली के स्कूल कैसे हैं।”
उन्होंने कहा कि ‘जयराम ठाकुर को जैसे ही पता चला कि मैं हिमाचल आ रहा हूं, उन्होंने नकल करते हुए 125 यूनिट बिजली फ्री देने को कहा। तो मोदी जी का उनको फोन आ गया खबरदार अगर दोबारा फ्री बिजली की बात की। उन्होंने कहा चुनाव तक बोल देते हैं। मैं पूछता हूं कि भाजपा और अपनी सरकार वाले राज्यों में फ्री क्यों नहीं करता। एक क्लास में एग्जाम चल रहा था आगे एक बच्चा केजरीवाल बैठा था पीछे जयराम ठाकुर केजरीवाल ने लिखा कि 300 यूनिट बिजली फ्री तो जयराम ने लिखा 125 यूनिट फ्री नकल करने के लिए भी अकल चाहिए।’