हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बुधवार को एचआरटीसी के नालागढ़ डिपो की एक बस के खाई में लुढ़क जाने से २ लोगों की मौत हो गयी और २३ घायल हो गए।
नालागढ़-जयनगर रूट पर जा रही बस बुधवार शाम जामली से दो किलोमीटर आगे गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि २३ लोग घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की। हादसे में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे गंभीर घायल की क्षेत्रीय अस्पताल में मौत हुई।
हादसे के बाद तत्काल स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। हालांकि अंधेरा होने के चलते घायलों को सड़क तक पहुंचाने में स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की। एम्बुलेंस के देरी से पहुँचने के कारण घायलों को अस्पताल ले जाने में देरी हुई।