हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश और बादल फटने से घरों को खासा नुकसान हुआ है। बादल फटने से कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए है साथ ही कई घर भी इसकी चपेट में आ गए हैं। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी कुल्लू प्रशासन को सूचित किया और सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई ।
साथ ही कुछ लोगों के बहने की भी खबर है और रेस्क्यू ऑपरेशन में गांव की ओर जाने वाला एकमात्र पुल के क्षतिग्रस्त होने से रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी तरफ मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भी लगातार भारी बारिश हुई है। और मुंबई के निकट स्थित रायगढ़ जिले में कुंडलिका नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। साथ ही पवई झील भी मंगलवार शाम से ओवरफ्लो हो रही है।
मुंबई में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रत्नागिरी, रायगढ़, व अन्य कई और जिलों में बेहद भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।