देश में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक 8.68 फीसदी का बड़ा उछाल हुआ है जिससे पिछले 24 घंटे में इसके 13,313 नए मामले सामने आए हैं, जो हाल के कुछ महीनों में सबसे ज्यादा हैं। इस दौरान 38 लोगों की मौत हुई है। उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को विशेषज्ञों के दल के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है।
कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 43,344,958 हो गई है। देशभर में सक्रिय मामले 83,990 हैं। देश भर में कोविड से अब तक कुल 524,941 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10,972 लोग ठीक हुए जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 42,736027 हो गयी हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई है।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार को देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर विशेषज्ञों के दल के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है।बैठक में शामिल होने होने वालों में एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव और एनसीडीसी के निदेशक सुजीत सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राजेश एस गोखले, औषधि विभाग में सचिव एस अपर्णा प्रमुख होंगे।
पिछले कुछ हफ्तों से देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण है। वर्तमान में महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में कोविड-19 के 1,000 से अधिक मरीज उपचाराधीन हैं।